loading...

बड़ी खबर :उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से गलबहियां करने को बेचैन हैं डोनाल्ड ट्रंप...

Image result for तानाशाह किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
आखिरकार अमेरिका ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मजबूत शख्सियत का लोहा मान ही लिया है. अमेरिका समेत विश्व समुदा य की चेतावनी और प्रतिबंधों को दरकिनार करने वाले उत्तर कोरिया ने आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झुकने के लिए मजबूर कर ही दिया. अगर उत्तर कोरिया के साहस की बात करें, तो वह ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक नौ बार मिसाइल परीक्षण कर चुका है.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को सबक सिखाने के लिए बैचेन दिखने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब उनसे गलबहियां करना चाहते है. इसी का नतीजा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने न सिर्फ किम जोंग की तारीफ की है, बल्कि उनसे मिलने की ख्वाहिश जताई है. वहीं, कोरियाई प्रायद्वीप में दक्षिण कोरिया और अमेरिकी नौसेना ने सैन्य अभ्यास शुरू किया, जिसके बाद उत्तर कोरिया ने कड़ी चेतावनी दी. 
इसके अलावा उत्तर कोरिया अमेरिका पर परमाणु हमले करने की भी चेतावनी दे चुका है. जब अमेरिका ने सीरिया पर हमला करके अपनी पीठ थपथपा रहा थातब उत्तर कोरिया ने सख्त लहजे में कहा था कि वह वह उसे सीरिया समझने की भूल न करेवरना उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. 
ट्रंप ने किम की तारीफ में पढ़े कसीदे
उत्तर कोरिया पर हमला करने की धमकी देने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब वहां के तानाशाह किम जोंग उन की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. अमेरिकी न्यूज चैनल सीबीएस को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम न सिर्फ हैंडसम हैं, बल्कि कठिन परिस्थिति से निपटने में माहिर भी हैं. किम को सनकी बताए जाने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, "मुझे यह नहीं पता कि किम मानसिक रूप से स्वस्थ हैं या नहीं, लेकिन वह बेहद चालाक हैं." अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि किम ने अपने पिता की मौत के बाद बेहद कम उम्र में विपरीत परिस्थितियों में सत्ता संभाली. इतना ही नहीं, वह उत्तर कोरिया को परमाणु सक्षम देश बनाने में भी सफल रहे.
किम से मिलना गर्व की बात
सोमवार को ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह कि म से मिलने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने के लिए किम से मिलने के इच्छुक हैं. हालांकि उनको अब सही वक्त का इंतजार है. उन्होंने कहा कि किम से मिलना उनके लिए गर्व की बात होगी. हालांकि उत्तर कोरिया की ओर से इस बाबत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
अभी तक किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं दिखाई जहमत
अभी तक किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मिलने की जहमत नहीं दिखाई है. ऐसे में अगर ट्रंप उनसे मुलाकात करते हैं, तो निश्चित रूप से वह किम से मिलने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. किम जोंग उन लंबे समय से विवादों में रहे हैं, लेकिन अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता के चलते अमेरिका समेत दुनिया भर को मात देते आए हैं. इस दौरान उनको अपने देश के अंदर भी साजिशों से निपटने पड़ा. उन्होंने सत्ता के लिए अपने रिश्तेदारों को तक मौत के घाट उतार दिया.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: