loading...

सिसोदिया ने कहा - PAC से अमानतुल्ला का इस्तीफा मंजूर, बयानबाजी से केजरीवाल नाराज...

Image result for एमसीडी चुनाव के बाद आप में घमासान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP PAC की बैठक हुई. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी के बाहर बयानबाजी से अरविंद केजरीवाल बेहद आहत हैं. उन्होंने सभी नेताओं को पार्टी के बाहर बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दी है. सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास पर लगाए गए आरोप को लेकर अमानतुल्ला खान ने PAC से इस्तीफा दे दिया, जिसे पार्टी ने मंजूर कर लिया है.
इसके अलावा सिसोदिया ने बताया कि बैठक में कुमार विश्वास के शामिल नहीं होने पर चर्चा हुई. कुमार विश्वास द्वारा मीडिया में बयानबाजी और वीडियो जारी करने से भी केजरीवाल नाराज हैं. पार्टी ने सभी नेताओं को अपनी बात पार्टी फोरम में रखने की सलाह दी है. बाहर बयानबाजी से पार्टी के कामकाज पर असर पड़ता है. सिसोदिया ने कहा कि इसके अलावा बैठक में MCD चुनाव में हार को लेकर भी चर्चा हुई. सिसोदिया ने आगे कहा, 'हमारे पास में अभी तीन साल का वक्त है और अब CCTV और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से काम करना है'. PAC की बैठक में CM केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, आशुतोष, संजय सिंह और गोपाल राय मौजूद थे. दिलीप पांडे और आशीष खेतान भी बैठक में हिस्सा लिए.
खबरों के मुताबिक PAC की बैठक शुरू होते ही कुछ सदस्यों ने कुमार विश्वास पर अमानतुल्ला खान के लगाए आरोपों का विरोध किया. जिसके बाद बीच बैठक में PAC की सदस्यता से इस्तीफा देकर अमानतुल्ला खान बाहर निकल गए. PAC से इस्तीफे के बाद भी अमानतुल्ला खान अपने बयान पर कायम हैं. बाहर निकलकर उन्होंने फिर दोहराया कि कुमार विश्वास पार्टी को तोड़ने में लगे हैं और वो बीजेपी एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.
दरअसल MCD चुनाव में हार के बाद से ही आम आदमी पार्टी में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. अमानतुल्ला खान के बयान के बाद AAP के बड़े नेता कुमार विश्वास नाराज़ हैं और अब वो अमानतुल्ला को पार्टी से निकालने की मांग पर अड़े हैं. इसी वजह से कुमार विश्वास PAC की बैठक में भी नहीं पहुंचे. कुमार विश्वास ने पार्टी को साफ शब्दों में कह दिया है कि अमानतुल्ला को पार्टी से निकाले जाने के बाद ही वो PAC की बैठक में शामिल होंगे. हालांकि सोमवार दिनभर कुमार विश्वास को मनाने की कोशिशें भी जारी रहीं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, अलका लांबा, कपिल मिश्रा, संजय सिंह कुमार विश्वास के घर मनाने के लिए पहुंचे. लेकिन कुमार विश्वास अपनी मांग पर अड़े हैं. सिसोदिया से पहले राम निवास गोयल, विश्वास से मुलाकात कर चुके हैं.
कई नेताओं ने लिखी चिट्ठीदरअसल आम आदमी पार्टी में अमानतुल्ला खान के आरोपों के बाद घमासान मच गया है. पार्टी के कई नेता कुमार विश्वास के समर्थन में आ गये हैं, तो वहीं पंजाब के कई विधायकों ने अमानतुल्ला खान को पार्टी पीएसी से निकालने की मांग की थी. इस बाबत विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी. 
अलका ने किया कुमार का बचावआम आदमी पार्टी में मचे घमासान में अब पार्टी विधायक अलका लांबा भी कूद पड़ी हैं. अलका ने कहा है कि अगर किसी कोई भी बात रखनी है तो उसे पार्टी प्लेटफॉर्म में रखना चाहिए. अमानतुल्ला खान के पास अगर कोई सबूत हैं तो उन्हें पार्टी नेताओं के सामने रखने चाहिए. लेकिन अगर ये बातें हवा में की गई हैं, तो उनपर कार्रवाई बनती है. अलका ने कहा कि मंत्रियों से कई लोग मिलते हैं, इसमें कोई मजाक नहीं है.
कुमार विश्वास का समर्थनअलका ने कुमार विश्वास का समर्थन करते हुए कहा कि विश्वास ने जो बात कही है, उसे अरविंद केजरीवाल ने भी स्वीकारा है. उनकी बातों पर काम भी हो रहा है. एक इंटरव्यू में अलका लांबा ने कहा कि अगर पीएसी विश्वास को पार्टी संयोजक बनाने का फैसला करती है तो वह पार्टी विधायक होने के नाते समर्थन करेंगी. 
एक और विधायक ने उठाए सवालअलका लांबा के अलावा बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने भी अमानतुल्ला खान के बयान को हास्यास्पद करार देते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. संजीव झा ने कहा कि पार्टी ने जो आंदोलन शुरू किया है ऐसे बयानों से उस आंदोलन की दिशा खराब हो रही है.
गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव में हार के बाद AAP में कोहराम मचा है. एक तरफ कुमार विश्वास के उठाए सवालों पर केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा समर्थन करते नजर आए, वहीं दूसरी तरफ जामियानगर से विधायक अमानतुल्ला खान ने विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक की मानें तो कुमार विश्वास पार्टी में फूट डालने की साजिश में जुटे हैं.
अमानतुल्ला खान का विश्वास पर वार
अमानतुल्ला खान ने कहा, 'कुमार विश्वास जी आम आदमी पार्टी को हड़पना चाहते हैं और पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, वो अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो बीजेपी में चलो. बीजेपी हर एक को 30 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है'.
विश्वास के बयान से कपिल मिश्रा सहमत
अमानतुल्ला के आरोप से पहले केजरीवाल के मंत्री कपिल मिश्रा कुमार विश्वास की तरफदारी करते दिखे. 'आज तक' से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी में आमूल-चूल परिवर्तन होगा, क्योंकि सभी विधायक, मंत्री, कार्यकर्ता ये चाहते हैं. जो बार-बार हार के लिए ज़िम्मेदार रहे हैं उन्हें घर में बैठना चाहिए'. मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि हार की सभी पहलुओं की समीक्षा होगी. साथ ही शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर पार्टी में मंथन ज़रूर होना चाहिए.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: