
नई दिल्ली (12 मई): अभी तक Xiaomi के प्रोडक्ट खरीदने के लिए लोगों को ऑनलाइन सेल का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब कंपनी ने अपना पहला एक्सक्लूसिव ऑफलाइन रिटेल स्टोर Mi Home Store खोल दिया है।
# कंपनी ने बेंगलुरु में इसे स्थापित किया है। जो जनता के लिए 20 मई को खोला जाएगा। यहां कंपनी के Redmi और Mi रेंज के स्मार्टफोन, Mi एयर प्यूरीफायर के साथ अन्य एसेसरीज को बेचा जाएगा। कंपनी की योजना अगले दो सालों में ऐसे 100 स्टोर खोलने की है।
# जल्द ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में मी होम स्टोर खोले जाएंगे।
# इन स्टोर में भारत में न बिकने वाले उसके अन्य उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
# हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वे कौन से उत्पाद होंगे।
# चीन में, श्याओमी के टीवी, राइस कुकर, वाटर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक साइकिल भी बिकते हैं
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: