नई दिल्ली - : नोकिया 3310 17 साल बाद एक बार भारतीय मार्केट में आ गया है। भारत में इसकी बिक्री 18 मई से शुरू होगी। इसकी कीमत 3310 रुपए रखी गई है। नोकिया का ये फोन केवल 2G पर काम करेगा। 3310 को चार अलग-अलग कलर में बेचा जाएगा- ग्लॉस फिनिश के साथ वार्म रेड और यलो, मैटे फिनिश के साथ डार्क ब्लू और ग्रे। यह फोन ऑनलाइन नहीं मिलेगा।
@ नोकिया 3310 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च किया गया था।
@ इसे कंपनी मॉर्डन ट्विस्ट नाम दिया है। 3310 नोकिया ब्रांड का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन रहा है।
@ कंपनी का दावा है कि बंद होने से पहले इस फोन के 12 करोड़ 60 लाख सेट बिक चुके थे।
फोन के फिचर्स...
@ फोन मे 1200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है फोन की बैटरी 31 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 22.1 घंटे का टॉक टाइम देगी। इसमें MP3 प्लेबैक टाइम 51 घंटे और FM प्लेबैक टाइम 39 घंटे का है।
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना ,बोले - वादाखिलाफी, नाकामी और जनता से धोखे के 3 साल
@ डिस्पले- 2.40-inch
@ कैमरा- 2MP
@ मेमोरी- 16MB
@ बैटरी -1200mAh
0 comments: