loading...

कनाडा के PM "जस्टिन ट्रूडो " हुए "खालिस्तान" समर्थक कार्यक्रम में शामिल - इस कदम से भारत सरकार हुई खफा...

# कनाडा के युवा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में एक समारोह में हिस्सा लिया था, जहां खालिस्तान के समर्थन में झंडे लहराए गये थे. इस कदम से भारत सरकार नाराज़ है.
# विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस मुद्दे पर गुरुवार को कहा कि पहले भी हम इस तरह के मसलों को कनाडा सरकार के सामने राजनयिक माध्यमों से ले जाते रहे हैं. गोपाल बागले बोले कि इस विशेष मामले में विस्तार से जानकारी के बिना मैं केवल यह कह सकता हूं कि यह तरीका अभी रुका नहीं है.
# आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में भारत द्वारा आतंकवादी घोषित जरनैल सिंह भिंडरवाले की तस्वीरें भी दिखाई गई थीं. खालसा दिवस समारोह सिखों के नव वर्ष के मौके पर आयोजित किया गया था.
# गौरतलब है कि इससे पहले कनाडा ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के उस बयान को निराशाजनक और अनुचित ठहराया था जिसमें उन्होंने ट्रूडो सरकार के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन समेत 5 मंत्रियों को खालिस्तानी समर्थक और उनसे सहानुभूति रखने वाला बताया था.
# इससे पहले पिछले महीने रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कनाडाई समकक्ष सज्जन के सामने ओंटारियो विधानसभा की ओर से पारित उस प्रस्ताव पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी जिसमें 1984 के सिख विरोधी दंगों को जनसंहार करार दिया गया था.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: