loading...

अगर हनुमान जी को प्रसन्‍न करना है तो मंगलवार के दिन ये गलती भूलकर भी नहीं करे...

Image result for अगर हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो मंगलवार के दिन ये गलती भूलकर भी नहीं करे.

हनुमानजी मंगलवार के देव माने जाते हैं। हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है। इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करे तो कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल सकती है। ये खास उपाय आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों का निवारण कर सकते हैं। पर कुछ ऐसी बातें है जो कहते है मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए।


मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं। हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें। अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें।
मंगलवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें। इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। ऐसा माना जाता है कि इससे पर्स में पैसे बने रहते हैं।

Related image

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन व्रत करके शाम के समय बूंदी का प्रसाद बांटने से भी पैसों की तंंगी दूर हो जाती है।
शनिवार के दिन हनुमान जी के मन्दिर में जाएं। उनके कंधों पर से सिन्दूर लाकर नजर लगे व्यक्ति को लगाएं। नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है।
जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाएं। एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएंं। वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है।
मंगलवार के दिन हनुमानजी के पैरों में फिटकरी रखें। जिन्हें बुरे सपने आते हों वे अपने सिरहाने फिटकरी रखें। बुरे सपने नहीं आएंगे।
यदि कोई व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना करना रहा है तो उसे प्रति मंगलवार और शनिवार को पीपल के 11 पत्तों का यह उपाय अपनाना चाहिए।.
मंगलवार और शनिवार को पीपल के 11 पत्तों का यह उपाय अपनाना चाहिए। मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें। इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर किसी पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़ लें। ध्यान रखें पत्ते पूरे होने चाहिए, कहीं से टूटे या खंडित नहीं होने चाहिए।


इन 11 पत्तों पर स्वच्छ जल में कुमकुम या अष्टगंध या चंदन मिलाकर इससे श्रीराम का नाम लिखें। नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ करें। जब सभी पत्तों पर श्रीराम नाम लिख लें, उसके बाद राम नाम लिखे हुए इन पत्तों की एक माला बनाएं। इस माला को किसी भी हनुमानजी के मंदिर जाकर वहां बजरंगबली को अर्पित करें। इस प्रकार यह उपाय करते रहें। कुछ समय में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
 Image result for अगर हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो मंगलवार के दिन ये गलती भूलकर भी नहीं करे.
परन्तु कुछ ऐसी बातें हैं जिसके लिए कहा जाता है हि मंगलवार के दिन ऐसा नहीं करना चाहिए
मंगल ग्रह क्रूर ग्रह भी होता है। यदि आपके हाथ से मंगलवार के दिन कुछ चूक होती है तो उसका भरी प्रभाव आपके घर परिवार पर पड़ता है । इसलिए कुछ बातों का ध्यान मंगलवार को रखें जिससे शुभ प्रभाव हो।


लोगों में ऐसी मानता है कि मंगलवार को अपने बाल व नाख़ून ना काटे । मंगलवार के धार वाली चीजे ना ख़रीदे मतलब चाकू, कैची आदि। मंगलवार के दिन दक्षिण दिशा में कोई भी धार वाली चीज ना रखे, कैंची अथवा चाकू।. मंगलवार के दिन रसोई घर खाना बनाते समय रोटी या सब्जी को जलने ना दे। सबसे महत्वपूर्ण बात मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार का मांसाहार घर में न पकाये। मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाये और लाल गाय को खिलाएं। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाए और मूर्ति पर चमेली के तेल का दीपक करें।
मंगलवार के दिन अगर हो तो लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें। मंगलवार के दिन किसी गरीब मजदूर को चाय पिलाएं और खाना खिलाये । इस दिन कोशिश करें गरीब लोगो और बालको में मिठाई बांटें।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: