# धर्मशास्त्रों की मानें तो भगवान शनिदेव के पास सभी को बुरे कामों का दण्ड देने का अधिकार है। धर्म व लोक परंपराओं में इस स्वरूप में न्यायाधीश शनिदेव का प्रभाव बुरे नतीजों के रूप में मिलने वाला भी माना गया है। इन्हें न्यायाधीश का पद प्राप्त है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
# ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार भी शनि की महादशा, अन्तर्दशा या कुण्डली में लग्र स्थान, दूसरे, चौथे या आठवें और बारहवें घर में शनि होने पर शनि कष्ट से बचने के लिए शनि पूजा जरूर करनी चाहिए।
# आप भी शनि दशा से गुजर रहे हों या शनि दशा शुरू होने वाली हो तो तुलसी से शनि पूजा का सरल उपाय करने से शनि दशा ही नहीं बल्कि हर रोज भी जिंदगीभर मुसीबतों से दूर रखने वाली मानी गई है।
- यह भी पढ़े ➩
➩
➩ - # शनि पूजा में काली तुलसी चढ़ाते वक्त नीचे लिखा मंत्र बोलें, कठिनाई होने पर सामान्य शनि मंत्र भी बोला जा सकता है ऊँ शन्नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शंयोरभिस्त्रवन्तु न:। या फिर ऊँ शं शनैश्चचराय नम: इससे आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती हैं।
- # शनिवार के अलावा हर दिन सुबह और शाम के वक्त स्नान कर काले कपड़े पहनकर शनिदेव की मूर्ति की विशेष सामग्री से पूजा करें।
- यह भी पढ़े ➩
➩
➩ - # शनिदेव पर काले तिल का तेल चढ़ाकर कुंकुम, अक्षत, काले तिल के अलावा खासतौर पर काली तुलसी चढ़ाना शनि दशा शुभ बनाने व लाभ पाने के लिए बहुत प्रभावशाली उपाय माना गया है।
- # शनि पूजा के बाद इस मंत्र के जाप भी शनि दशा में शुभ फल देते हैं। पूजा व मंत्र जाप के बाद शनि को तेल से बने पकवानों का भोग लगा शनि आरती करें।
- # अंत में कष्टों से रक्षा, सौभाग्य व सुख की कामना करें।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
0 comments: