आज के समय में कील,मुहासों और पिम्पल्स से सिर्फ महिलाएँ ही नहीं बल्कि महिलाओ के साथ पुरुष भी है परेशान ! इनसे छूटकारा पाने के काफी सारे प्रोडक्ट बाजार में मिलते है लेकिन इनसे होने वाले साईट इफ़ेक्ट भी बहुत नुकसानदायक होते है इस लिए इन प्रोडक्ट की बजाय आप गरेलू नुक्से अपनायेगे तो ज्यादा बहतर होगा
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
किशोरावस्था में पुरुषों और महिलाओं के चेहरे पर मुहांसे होने की संभावना सबसे ज़्यादा रहती है। इसका कारण तरुनाई की ओर कदम बढ़ाना तथा बचपना है। पर आजकल आप हर वर्ग के लोगों के चेहरे पर मुहांसे देख सकते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। परन्तु गर्मियों के मौसम में हवा में पैदा होने बैक्टीरिया आपकी त्वचा को संक्रमित कर सकते हैं। इससे चेहरे पर मुहांसे और दाग धब्बे पैदा होते हैं। तापमान में परिवर्तन तथा सूरज की हानिकारक किरणों से भी चेहरे पर असर पड़ता है और कील मुहांसे पैदा हो सकते हैं। आप मुहांसों की समस्या को ठीक करने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं
@ एलोवेरा के प्रयोग द्वारा :
मुहांसों और एक्ने की मदद से होने वाले दाग धब्बों को दूर करने के लिए एलो वेरा काफी बेहतरीन उपाय साबित होता है। गर्मियों के मौसम में एलो वेरा के पौधे से प्राप्त जेल आपकी त्वचा को आराम देता है और नर्म बनाता है। इस पौधे में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल तथा जलनरोधी गुण होते हैं, जिससे आपकी त्वचा नर्म रहती है और दाग धब्बों से दूर रहती है।
@ बर्फ के प्रयोग द्वारा :
अगर आपके घर में मुहांसों को ठीक करने के लिए कुछ और ना भी हो, फिर भी फ्रिज (fridge) से निकली बर्फ इस कार्य में आपकी सहायता कर सकती है। मुहांसे आपके चेहरे पर लालपन और सूजन ले आते हैं, और बर्फ इन समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाने की क्षमता रखटी है। इसके प्रयोग से आपका प्रभावित भाग सुन्न हो जाएगा और आपको दर्द का कोई अहसास भी नहीं होगा। यह आपके शरीर के रक्त संचार में भी काफी सहायता करती है, अतः आपकी त्वचा काफी जल्दी तरोताजा और चमकदार दिखने लगेगी। चेहरे पर बर्फ के टुकड़ों का प्रयोग करने से इसमें मौजूद गन्दगी और अतिरिक्त तेल निकलते हैं तथा चेहरे में कसावट आती है।
@ नीम्बू के प्रयोग द्वारा :
नींबू को अपनी खरीदारी की सूची में अवश्य शामिल करें, क्योंकि गर्मियों में इसका बेहतरीन रस आपको तरोताजा रखने में काफी बड़ी भूमिका निभाता है। नींबू आपकी त्वचा पर हुए एक्ने और मुहांसों को दूर करने में भी काफी प्रमुख भूमिका निभाता है। क्योंकि नींबू में विटामिन सी होता है, अतः यह प्राकृतिक रूप से मुहांसों का काफी तेज़ी से उपचार करता है। पर अगर आप बाज़ार से नींबू का रस खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये प्रिज़र्वेटीव से भरपूर होते हैं और आपके चेहरे पर लगाने के लिए उपयुक्त नहीं होते। सिर्फ नींबू का ताज़ा निकाला गया रस ही इस कार्य के लिए फायदेमंद,कील मुंहासे की दवा की तरह काम कर रहेगा। एक पात्र में नींबू का रस निचोडें और इसमें रुई का एक गोला डुबोएं। अब इसे अपनी त्वचा के उन भागों पर लगाएं जो मुहांसों, एक्ने तथा रैशेस से भरपूर हो। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो नींबू के रस में एक चुटकी दालचीनी पाउडर का मिश्रण करें तथा इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसे रात भर के लिए छोड़ दें तथा सुबह गुनगुने पानी से धो लें।
@ शहद के साथ दालचीनी पाउडर के प्रयोग द्वारा :
दालचीनी और शहद दोनों ही सामान्यतया हर किसी के किचन में मिल जाएंगे। दालचीनी को पीसकर शहद के साथ पेस्ट बना लें। अच्छे से मिलाकर सोने से पहले चेहरे पर लगाएँ। अगली सुबह चेहरा गर्म पानी से धो लें। रोज इस्तेमाल करने पर मुहांसे कुछ ही दिनों में पूरी तरह गायब हो जाएंगे।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
सब लोग इस बात को नहीं जानते होंगे कि आपके घर में मौजूद टूथपेस्ट भी आपको कील-मुहांसो से आजादी दिला सकता है। उंगली पर टूथपेस्ट लेकर मुहांसो वाली जगहों पर लगाएँ। रातभर लगा कर रखने के बाद सुबह पानी से धो दें। अच्छे परिणाम के लिए अकसर इस्तेमाल करें और फर्क देखें।
@ संतरे का छिलका का प्रयोग द्वारा :
संतरा खाने के तुरंत बाद आप उसके छिलके को फेंक देना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन छिलकों को पीसकर चेहरे पर लगाने से साफ, मुलायम, दमकती और मुंहासों से मुक्त त्वचा मिल सकती है। हटाने से पहले इसे 30 मिनट तक लगाकर रखें।
@ स्ट्राबेरी की पत्तियाँ के प्रयोग द्वारा :
एक समय था जब सिर्फ़ ठंडे इलाकों में रहने वाले लोग स्ट्राबेरी की पत्तियाँ पा सकते थे। लेकिन बढ़ते वैश्वीकरण और चीजों के आयात-निर्यात से अब कोई भी किसी भी देश की पैदा की हुई चीजें पा सकता है। स्ट्राबेरी की पत्तियों से कील और मुंहासे दूर करने में बहुत मदद मिलती है। चेहरे से यह मुंहासो की वजह से हुई सूजन और इसका दर्द मिटाता है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩ ➩
0 comments: