loading...

रविवार के दिन करें ये काम - होगी धन-समृद्धि व यश में प्राप्ति...

Image result for सूर्यदेव

# रविवार का दिन सूर्यदेव की पूजा के लिए विशेष है। ज्योतिष में सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति माना गया है। सूर्यदेव के पूजन से व्यक्ति को जीवन की हर परेशानी से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष के अनुसार कुंडली में सूर्य ठीक होने पर व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान, उच्च पद की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही कई रोगों का भी नाश होता है !

यह भी पढ़े 
➩ क्या होता है कोलेस्ट्रोल | अच्छे और ख़राब कोलेस्ट्रोल में क्या है अन्तर
➩ यह है दुनिया के 7 अजूबे और उनकी खासियत | 7 Wonder Of World
➩ 10 रहस्यमयी जगह जिनका राज़ कोई नही जानता | 10 Mysterous Places

# कुंडली में सूर्य कमजोर होने से व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी ग्रहों को प्रसन्न करने के बजाय यदि केवल सूर्य की ही आराधना की जाए तो व्यक्ति का भाग्योदय होता है। ज्योतिषशास्‍त्र में बताया गया है कि रविवार के दिन किस तरह का भोजन खाने और खिलाने से व्यक्ति को नाम, राज्य और यश की प्राप्ति होती है !

Image result for सूर्यदेव


यह भी पढ़े ➩ दुनिया की 5 सबसे खतरनाक सड़के | यहाँ हो सकता है आपकी जान को खतरा | Dangerous 
➩ जाने किस तरह बड़ा सकते है अपना Sperm Count | सबसे फायदे मंद इलाज
➩ Alien करेंगे सितम्बर 2017 को पृथ्वी पर हमला | क्या ये होगा धरती का विनाशकारी अंत

रविवार के दिन करें इन चीजों का सेवन -

# रविवार के दिन गुड़ अौर गेहूं से बनी रोटी भगवान विष्णु को अर्पित करके ब्राह्मणों को दान करें। उसके बाद उसे प्रसादस्वरूप ग्रहण करें। इससे सौभाग्य की प्राप्ति होगी !

# रविवार को बेसन के लड्डू या बर्फी लेकर सूर्यदेव को भोग लगाएं उसके बाद स्वयं अौर पारिवारिक सदस्य मिल-बांटकर ग्रहण करें !

# गुड़ की खीर बनाकर रविवार को स्वयं भी ग्रहण करें अौर दूसरों को भी खिलाएं। यदि खीर बनाना संभव न हो तो इस दिन गुड़ ही खाएं अौर खिलाएं !

# धन-समृद्धि की प्राप्ति के लिए चीनी अौर गुड़ की रोटी बनाकर स्वयं भी खाएं अौर कुत्तों को भी  खिलाएं !


Image result for सूर्यदेव



# शनिवार की रात को सोने से पूर्व तांबे के पात्र में पानी भरकर रखे दें। रविवार सुबह उठकर इस जल को पी लें। इससे तन-मन पर सूर्य का प्रभाव बढ़ेगा अौर बहुत से रोगों से निजात भी मिलेगी ! 

# रविवार के दिन राजमा का सेवन करें। इसके सेवन से रक्त संचार बेहतर होता है !

# इस दिन चुकंदर का सेवन करें। इससे शरीर में जीवनप्रद ऊर्जा का संचार होता है !

# रविवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि संभव न हो तो सूर्यास्त से पहले नमक का सेवन न करें !

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: