loading...

ओस की बूंदो से होता है अनेको बीमारियों का इलाज ! जानिए केसे...

Related image

ओस की बूंदों को तो आप सभी लोगो ने देखा ही होगा जब हम सुबह सुबह पेड़ -पोधो की पतियों या धोब (घास) पर नजर डालते है तो हमे उन पर पानी की छोटी छोटी बुँदे देखने को मिलती है जिन्हें ओस के नाम से जाना जाता है 

यह ओस की बुँदे रात में आती है शायद आप यह नही जानते की ओस हमारी कितनी बीमारियों को दूर करने के काम आती है ओस की बूंदें जितनी छोटी होती हैं उतनी ही लाभकारी होती हैं यह छोटे-छोटे बूंदे हमारे शरीर के अनेक रोगों को दूर करती हैं और हमारे शरीर को स्वस्थ रखती हैं

तो आइये जानते है ओस से उपचार होने वाली बीमारियों के बारे में -


@ मुंह के छाले ठीक करने में :
Image result for मुंह के छाले

मुंह के छालों को ठीक करने के लिए सुबह-सुबह ओस की कुछ बूंदे मुंह पर लगाए थोड़ी देर मुंह बंद करें और बाद में कुल्ला कर लें तीन-चार दिन तक ऐसा करने से छाले ठीक हो जाएंगे और हमें बहुत जल्दी आराम भी मिलेगा!

पैरों की सुजन को दूर करने में :
Image result for पैरों की सूजन

जब पैरों में सूजन आ जाती है जो हमें चलने फिरने में बहुत परेशान करती है सुबह सुबह हरी हरी घास पर ओस की बूंदें पड़ी हो उन पर नंगे पैर हमें चलना चाहिए हर रोज 20 से 25 मिनट ऐसा करने से हमारे पैरों की सूजन चली जाती है और हमारे पैरों में जो दर्द होता है वह भी नहीं होता हरी घास और उस पर पड़ी ओस की बूंदें हमारे शरीर को हमारे पैरों को बहुत अच्छा और लाभ देती हैं

आंखें आने पर :
Related image

अक्सर हम बडो और बच्चों की आंखे आ जाते हैं धूप से आंखें लाल हो जाती हैं और देखने में आपस में चिपक जाती हैं और खुलती भी नहीं है उन्हें बहुत दर्द होता है सुबह सुबह 4:00 बजे ओस की कुछ बूंदे अपनी आंखों पर चारों तरफ लगाएं और इससे आंखों धीरे-धीरे चुपके की भी नहीं और बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगी

@ फटे होठों के उपचार में :
Image result for फटे होठों

तेज हवा और धूप धूल मिट्टी के कारण हमारे होंठ फट जाते हैं और हमें बहुत परेशान करते हैं उन में दर्द भी होता है सुबह सुबह ओस की बूंद लेकर उसमें थोड़ी सी मलाई मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ कोमल बनते हैं और फटते भी नहीं है तथा मुलायम हो जाते हैं


फुंसियां या पिंपल्स को दूर करने में :
Related image
अक्सर हमारे चेहरे पर कुछ फुंसियां या पिंपल्स निकल आते हैं जो ठीक हो जाते हैं लेकिन उनके निशान रह जाते हैं सुबह-सुबह हरे हरे घास या पेड़ों पर पड़ी उस को लेकर उसमें थोड़ा सा बेसन और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लेप लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद चेहरा को धो दें चेहरे पर चमक आएगी और दाग धब्बे दूर हो जाएंगे हम चाहें तो सीधे उसको ऐसे भी हुए से लेकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इससे चेहरे की थकान दूर हो जाती है और चेहरे पर चमक आती है

@ हमारे शारीर की थकान को दूर करने में :
Image result for थकान

दिन भर काम करते करते चाहे घर हो या बाहर हम इतने थक जाते हैं कि हमारे हाथ पैरों में दर्द होने लगता है और हमें नींद भी नहीं आती पूरे शरीर में दर्द रहता है इससे बचने के लिए सुबह हरी घास पर पड़ी उस पर नंगे पैर 10 से 15 मिनट तक चलना चाहिए इससे हमारी थकान दूर होती है और हमें रात में अच्छी नींद भी आती है

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: