loading...

गायत्री मंत्र का जाप करते वक्त - रखें इन खास बातों का ध्यान...

Image result for गायत्री मंत्र के जाप में रखें इन बातों का ध्यान

# गायत्री मंत्र भगवान सूर्य की उपासना के लिए सबसे आसान और फलदायी मंत्र कहा जाता है। इस मंत्र का जाप करने से स्वास्थ्य, यश, प्रसिद्धि, धन-दौलत तो मिलती ही है साथ ही इसका जाप करने से मन और वाणी भी पवित्र हो जाते हैं।

यह भी पढ़े ➩ जानिए : भगवान श्री गणेश का वाहन एक चूहा क्यों है ?
➩ जानिए : कैसे और किस के साथ हुआ था भगवान श्री गणेश का विवाह...
➩ मंगलवार को करें ये आसान उपाय - हनुमान जी चमका देंगे आपकी किस्मत...

#  इस मंत्र को पढ़ने से पहले कुछ बातों के बारे में पता होना जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही बातों के बारें में

Image result for गायत्री मंत्र के जाप में रखें इन बातों का ध्यानयह भी पढ़े ➩ हनुमानजी के नाम के पीछे है ये वजह जानिए...
➩ किस्मत बदल जायेगी यदि आप हनुमान जी की मूर्ति इस दिशा मैं लगाएंंगे...
➩ जानिए :आखिर पूजा करते वक्त क्यों जलाते हैं अगरबत्ती ?

# गायत्री मंत्र को पढ़ते समय आप आरामदायक आसन पर ही बैठे।

# मंत्र का जाप करने से पूर्व नहा-धोकर स्वच्छ कपड़े पहने।

# गायत्री मंत्र का जाप करते हैं तो इसका जाप करने के समय का भी ध्यान होना बहुत जरूरी है। गायत्री मंत्र को सुबह, दोपहर और शाम के समय पढ़ सकते हैं। अगर इन तीनों समय पर आप इस मंत्र का जाप नहीं कर सकते हैं तो सुबह या शाम का एक मय निश्चित कर लें।

Image result for गायत्री मंत्र के जाप में रखें इन बातों का ध्यानयह भी पढ़े ➩ जानिए : क्यों किया जाता है किसी मंत्र का 108 बार जाप...
➩ अगर आपके घर में तुलसी हो तो जरूर रखे इन खास बातो का ध्यान...
➩ अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही तो ये उपाय करेंगे मदद जानिए क्या...

# अगर माला से गायत्री मंत्र का जाप करना चाहते हैं तो 108 मनकों की माला को रखें। इसके लिए तुलसी की माला या चंदन की माला रखें।

# गायत्री मंत्र को जल्दी-जल्दी नहीं पढ़ना चाहिए। दरअसल इसके महत्व को समझकर ही गायत्री मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।

# यह जानकारियां धार्मिक आस्था और लौकिक मान्यता पर आधारित हैं, जिसे लोगों की जनरूचि को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: