loading...

पाकिस्तानी शख्स ने मांगा मेडिकल वीजा : सुषमा स्वराज बोलीं - सरताज अजीज की रिकमंडेशन लाइए...

Image result for विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
नई दिल्ली - विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा के लिए ट्विटर पर मदद मांगने एक पाकिस्तानी शख्स से कहा कि वो इसके लिए सरताज अजीज से सिफारिश कराएं।
#  बता दें कि कुछ दिन पहले सुषमा ने ढाई महीने के एक पाकिस्तानी बच्चे को ट्विटर पर ही वीजा देने का वादा किया था। उसकी फैमिली को फौरन वीजा मिल भी गया था।

# मेडिकल वीजा के लिए सुषमा से गुहार लगाने वाले पाकिस्तानी शख्स का नाम सईद अयूब है।

Image result for विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
#  अयूब ने सुषमा को किए ट्वीट में लिखा- मैं अपनी आधी जायदाद पिता के इलाज के लिए बेच चुका हूं। मेरे पिता का लीवर ट्रांसप्लांट होना है। प्लीज मुझे मेडिकल वीजा दिलाने में मदद करें। सिर्फ आम आदमी ही परेशान क्यों होता है?

# आमतौर पर सुषमा इस तरह के मामलों में मदद करती आई हैं। लेकिन, इस मामले में उन्होंने ऐसा नहीं किया।

#  सुषमा ने जवाब में लिखा- हम आपको वीजा देंगे। लेकिन, इसके लिए सरताज अजीज की रिकमंडेशन (सिफारिश) जरूरी है। बता दें कि पाकिस्तान के पास कई साल से कोई फॉरेन मिनिस्टर नहीं है। ये मिनिस्ट्री नवाज शरीफ खुद ही देखते हैं।

Image result for विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
#  बता दें कि कुछ महीने पहले पुंछ में हमारे दो जवान शहीद हुए थे। इन जवानों के शवों के साथ पाकिस्तानी सेना बर्बरता की थी। इसके बाद भारत ने मेडिकल वीजा मांगने वाले पाकिस्तानियों के लिए भी रूल्स सख्त कर दिए।

#  इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री ने साफ कर दिया था कि अब मेडिकल वीजा के लिए अजीज की सिफारिश के बाद ही विचार किया जाएगा।
 यह भी पढ़े ➩ अगर आपकी पार्टनर नहीं बनाना चाहती है शारीरिक संबंध तो अपनाये ये टिप्स...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: