loading...

जानिए : Green Tea पीने के क्या -क्या फायदे है! और इसे कब व केसे पीना चाहिए...

Related image

क्या आपको मालूम हैं कितनी फायदेमंद होती है ग्रीन टी हमारी सेहत के लिये और ग्रीन टी आजकल बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है. ग्रीन टी को कैमिला साइनेंसिस की पत्तियों को सुखाकर बनाया जाता है. तो आइए आज हम जानते हैं कि ग्रीन टी  के क्या-क्या फायदे हैं  ग्रीन टी हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद है



@ ग्रीन टी को कब व केसे पीना चाहिए :
ग्रीन टी सुबह-सुबह खाली पेट नहीं पीना चाहिए.ग्रीन टी के साथ दवा न लें, दवा पानी के साथ हीं लें.हार्ड ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिए, इससे पेट की समस्याएँ हो सकती है, नींद आने में समस्या हो सकती है,चक्‍कर आने जैसी समस्‍या पैदा हो सकती है,अगर आप हर दिन दो-तीन कप से ज्‍यादा ग्रीन टी पियेंगे तो यह आपको नुकसान पहुंचाएगी !

@ ग्रीन टी को पीने से होने वाले फायदे :
ग्रीन टी हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.ग्रीन टी कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकती है. ग्रीन टी नियमित पीने से मूत्राशय के कैंसर की आशंका नहीं के बराबर रह जाती है. ग्रीन टी ब्लडप्रेशर को नियन्त्रण में रखता है.ग्रीन टी फ़ूड पोइसोनिंग से बचाता है.ग्रीन टी एंटी एजिंग दवा का काम करता है.इसे पीने से दिल का दौरा पड़ने की सम्भावना कम हो जाती है.

दांत के रोग फैलाने वाले बैक्टीरिया को ग्रीन टी खत्म कर देती है. यह मुंह में बदबू पैदा करने वाली बैक्टीरिया के विकास को कम कर देती है.ग्रीन टी में पाया जानेवाला अमीनो एसिड चिंता दूर करने में मदद करता है.

ग्रीन टी में हाई फ्लोराइड नाम का chemical पाया जाता है. यह हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है. यह बोन डेंसिटी बनाए रखने में मदद करता है.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: