# सावन सोमवार पर आज शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देश के विभिन्न भागों में सुबह से ही शिव मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
# भगवान शिव के स्वरुप की उपासना के लिए सावन का सोमवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की विशेष आराधना करने पर
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
# भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होता है। उज्जैन के दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। हर कोई भगवान महाकाल की एक झलक पाने को बेताब है। शिव भक्तों की संख्या को देखते हुए आज उनके गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
सावन सोमवार का महत्व -
# सावन सोमवार पर भगवान शिव के स्वरुपों की पूजा की जाती है। ज्योतिषों के अनुसार इस सृष्टि में तीन गुण हैं सत, रज और तम इन तीन गुणों को मिलाकर ही सृष्टि का निर्माण हुआ है। इस पर स्वयं भगवान शिव संचालन करते हैं।
# सावन सोमवार पर भगवान शिव के स्वरुपों की पूजा की जाती है। ज्योतिषों के अनुसार इस सृष्टि में तीन गुण हैं सत, रज और तम इन तीन गुणों को मिलाकर ही सृष्टि का निर्माण हुआ है। इस पर स्वयं भगवान शिव संचालन करते हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# भगवान शिव के नीलकंठ, नटराज व मृत्युजंय इन तीन स्वरुपों की विशेष आराधना करना चाहिए। शिवजी अपने इन्हीं स्वरुपों के जरिए पूर्ण सृष्टि का भरण-पोषण करते हैं। इसलिए शिव भक्तों के लिए यह सोमवार विशेष लाभकारी माना गया है।
# इस अवधि में विवाह योग्य लड़कियां इच्छित वर पाने के लिए सावन के सोमवारों पर व्रत रखती है इसमें भगवान शंकर के अलावा शिव परिवार अर्थात माता पार्वती , कार्तिकेय , नन्दी और गणेश जी की भी पूजा की जाती है |
0 comments: