loading...

जानिए : सावन में भगवान शिव के इन स्वरुपों की क्यों की जाती है पूजा ?

Image result for भगवान शिव
# सावन सोमवार पर आज शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देश के विभिन्न भागों में सुबह से ही शिव मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
# भगवान शिव के स्वरुप की उपासना के लिए सावन का सोमवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की विशेष आराधना करने पर

Image result for भगवान शिव
यह भी पढ़े ➩ जानिए : भगवान श्री गणेश का वाहन एक चूहा क्यों है ?
➩ जानिए : कैसे और किस के साथ हुआ था भगवान श्री गणेश का विवाह...
➩ मंगलवार को करें ये आसान उपाय - हनुमान जी चमका देंगे आपकी किस्मत...
# भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होता है। उज्जैन के दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। हर कोई भगवान महाकाल की एक झलक पाने को बेताब है। शिव भक्तों की संख्या को देखते हुए आज उनके गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
सावन सोमवार का महत्व -
# सावन सोमवार पर भगवान शिव के स्वरुपों की पूजा की जाती है। ज्योतिषों के अनुसार इस सृष्टि में तीन गुण हैं सत, रज और तम इन तीन गुणों को मिलाकर ही सृष्टि का निर्माण हुआ है। इस पर स्वयं भगवान शिव संचालन करते हैं।
Image result for भगवान शिव
# भगवान शिव के नीलकंठ, नटराज व मृत्युजंय इन तीन स्वरुपों की विशेष आराधना करना चाहिए। शिवजी अपने इन्हीं स्वरुपों के जरिए पूर्ण सृष्टि का भरण-पोषण करते हैं। इसलिए शिव भक्तों के लिए यह सोमवार विशेष लाभकारी माना गया है।
# इस अवधि में विवाह योग्य लड़कियां इच्छित वर पाने के लिए सावन के सोमवारों पर व्रत रखती है इसमें भगवान शंकर के अलावा शिव परिवार अर्थात माता पार्वती , कार्तिकेय , नन्दी और गणेश जी की भी पूजा की जाती है |
यह भी पढ़े ➩ जानिए : क्यों किया जाता है किसी मंत्र का 108 बार जाप...
➩ अगर आपके घर में तुलसी हो तो जरूर रखे इन खास बातो का ध्यान...
➩ जानिए :साईं बाबा की मूर्ति का यह राज जो बहुत कम लोग जानते हैं...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: