loading...

ऐसे करे महेंदी का प्रयोग अपने बालों के लिए...

Related image

सफेद बालों को कलर करने या कंडीशनिंग के लिए यदि आप मेहंदी का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, मेंहदी बालों को रंग करने का प्राकृतिक पदार्थ है। यह बालों को मज़बूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। मेंहदी को जब सरसों के तेल के साथ मिलाया जाता है तब यह और अच्छी तरह से काम करती है।


मेहंदी कौन-सी लें एवं इसमें कौन सी जड़ी-बूटियां डालें, इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती। मेहंदी का मिश्रण यदि संतुलित न हो तो बालों में रुखापन आ सकता है  इस लिए बालो पर महेंदी लगाने के लिए हमारे द्वारा दी गई विधि को पढ़े  -

बालों के लिए महेंदी प्रयोग करने की विधि: 

Related image


एक बर्तन में 250 मिलीलीटर सरसों का तेल लें और उसमें लगभग 60ग्राम सूखा और धुला हुआ मेंहदी का पत्ता डालकर उबालें। मिश्रण को तब तक उबालें जब तक कि पत्ता पूरी तरह से जल न जाय। उसके बाद सूती के कपड़े में मिश्रण को छान लें।फिर उसको ठंडा करके हवाबंद जार में रख दें। मिश्रण को नियमित रूप से बालों में लगाने से अच्छा परिणाम मिलेगा। 

कुछ लोग हेयर रिनूअल पैक लगाते हैं। उसमें मेंहदी का पावडर रहता है। उस पावडर को दही में डालकर मिश्रण को बनाया जाता है। फिर उस मिश्रण को बालों में आधे घंटे तक लगाकर रखें। सूखने के बाद ठंडे पानी या माइल्ड शैंम्पू से धो लें। 



loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: