loading...

रविवार को न करें ये छोटी सी गलती - लग सकता है आपके मान-सम्मान पर दाग...

Image result for सूर्य नारायण

# रविवार का मतलब हप्ते का आखिरी दिन जिसका इंतजार हम सब करते है !पर शायद आप ये नहीं जानते होगे  की रविवार को आपसे कही छोटी -छोटी गलतिया हो जाती है ! जिन के कारण सूर्यदेव आपसे नाराज भी हो सकते है !



# 6 दिन भागदौड़ करने के बाद इस दिन व्यक्ति भरपूर आराम करता है और  अपनी मर्जी से सारा दिन व्यतित करता है। ऐसा करने से आने वाले सप्ताह के लिए एक नई ऊर्जा से भरपूर शुरुआत होती है।

Image result for सूर्य नारायण

यह भी पढ़े 
➩ लहसुन से दो हफ़्तों में चर्बी घटाए...
➩ गर्म पानी पानी भी एक दवा है, खाली पेट गर्म पानी पीने से होते हैं अद्भुत फायदे...
 पेट में गैस का इलाज के आसान उपाय और रामबाण घरेलू नुस्खे...

# आप कहीं रविवार को मौज-मस्ती में इस कद्र तो नहीं डूब जाते की इस दिन के देव सूर्य नारायण नाराज हो जाएं ! और आपके द्वारा की गई छोटी सी गलती आपके मान -सम्मान पर दाग लग सकता है -
इन कामों को करने से बचें -
# रविवार को काम पर जाने की जल्दी नहीं होती इसलिए अधिकतर लोग सुबह देरी से उठते हैं। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य कमजोर हो जाता है। जिससे आयु, धन-धान्य,  तेज, यश, विद्या, वैभव और सौभाग्य में कमी आने लगती है !

# रविवार को कभी भी सूर्योदय के बाद न उठें। सूर्योस्त के समय भी न सोएं, आर्थिक अभावों से गुजरना पड़ेगा !

Image result for सूर्य नारायण

# किसी का भी अपमान न करें। आपकी ये भूल सभी अच्छे कामों पर भारी पड़ सकती है !

ये काम करें -
# सुबह उठकर स्वच्छ वस्त्र धारण करके सूर्य को अर्घ्य दें, आदित्य हृदय का पाठ करें। जो जातक ऐसा करता है सूर्य देव उसके मन की सारी इच्छाएं और मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं !

# नेत्र रोग और स्वास्थ्य लाभ के लिए 'नेत्रोपनिषद्' का पाठ करें। संभव हो तो ये पाठ  प्रतिदिन करें, रोग आपके पास कभी नहीं फटकेंगे !

# तेल व नमक का सेवन न करें, केवल एक वक्त भोजन करें। ऐसा करने पर बहुत सारी मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं !
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: