loading...

"20 अज़ब-गज़ब रोचक तथ्य हिंदी में" Part-ll

||मिक्स सिरीज़|| Part-2




1. छोटे चूजें, छोटे इंसानी बच्चे से ज्यादा चालाक         होते है.
2. शुरूआत में टेनिस खाली हाथों से खेला जाता था.

3. जब माइकल जैक्सन की मौत की खबर मीडिया में     फैली थी उस समय माइकल को ट्विटर पर हर मिनट     5,000 बार मेंशन किया जा रहा था.

4. इजरायल इतना छोटा है कि आप पैदल पूर्व से पश्चिम सिर्फ दो घंटो में जा सकते हो.

5. स्वीडन में, हाई स्कूल के बच्चों को हर महीने $187   दिए जाते है ताकि वो क्लास लगाए.

6. जब हिप्पो दुखी होते हैं तो ये लाल रंग का पसीना छोड़ने लगते हैं.

7. अंटर्कटिका के ग्लेशियरों में जमे हुए कुल बर्फ का 3% भाग पेंगुइनो का पेशाब हैं.

8. यदि आप अपनी नाक को बंद कर ले तो सेब, टमाटर और प्याज़ सभी का स्वाद एक जैसा लगेगा.

9. August 2014, आज तक के इतिहास का सबसे गर्म अगस्त था.

10. पहली अलार्म घड़ी केवल सुबह 4 बजे ही बजती थी.

11. दुनिया का सबसे महंगा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट एक वायलिन है जिसे 2011 में $15,875,800 (करीब 1 अरब रूपए) में बेचा गया.

12. ताइवान के एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों को टॉयलेट सीट के आकार वाले बर्तन में खाना परोसा जाता हैं.

13. अमेरिका के शहर लास वेगास के कैसिनोज में घड़ी नही होती हैं.

14. पूरी दुनिया मे हर रोज़ औसतन 20 बैंक लूटे जाते हैं.

15. शायद आपको जान के हैरानी होगी,धरती पे डायनासोर से पहले कॉकरोच आया था.

16. अलेक्जेंडर,नेपोलियन सहित हिटलर को भी ऐलुरोफोबिया था। यानी इनलोगों को बिल्लियों से डर लगता था.

17. 16वी शताब्दी से पहले गाजर बैंगनी रंग का होता था.

18. औसतन महिलाएं जितना कमाती हैं उस से 10%   ज्यादा खर्चा करती हैं.

19. रूस का क्षेत्रफल प्लूटो ग्रह से भी ज्यादा हैं.

20. हालांकि रूस की जनसंख्या बांग्लादेश से भी कम हैं.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

2 टिप्‍पणियां:

  1. दोस्तों पूरे भारत के किसी भी राज्य में निकल रही भर्तियों की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक जरुर करें.
    State wise govt job updates

    जवाब देंहटाएं

  2. LIC Merchant is the one stop Destination for Partners and Life Insurance Agents of Life Insurance Corporation of India.
    LIC Merchant Login

    जवाब देंहटाएं