||रोचक तथ्य हिंदी में|| •Intresting Facts in Hindi•
1. पूरे जीवनकाल में इंसान की 900 बार त्वचा बदलती हैं.
2. हर पालतू बिल्ली, उसैन बाॅल्ट से तेज दौड़ सकती हैं.
3. 10 लाख साल पहले, धरती पर केवल 26,000 इंसान थे.
4. दुनिया की सबसे कम उम्र की दादी 17 साल की उम्र में बनी थी, जो मैक्सिको की एक लड़की थी.
5. आपके पेट का एसिड आपकी स्किन (त्वचा) पर गिर जाए, तो इसमें गड्डा हो जाएगा.
6. 19वीं शताब्दी से पहले, actors को अंग्रेजी में ‘hypocrites’ कहा जाता था.
7. टिड्डे का केवल एक कान होता हैं, वो भी उसकी टाँगो के बीच.
8. चीन में हर 5 दिन में एक नई गगननचुंबी इमारत खड़ी कर दी जाती हैं.
9. बाॅब मार्ले, 3 बच्चों का बाप था जो उसकी 3 अलग-अलग बीबीयों से एक ही महीने में पैदा हुए थे.
10. आज तक पैदा हुई 99% प्रजाति धरती से लुप्त हो चुकी हैं.
11. जस्टिन बाइबर के ट्विटर फाॅलोवर की संख्या जर्मनी की कुल आबादी से ज्यादा हैं.
12. कूल्हों के बीच की लकीर (butt cracks) को मेडिकल की भाषा में ‘intergluteal cleft’ कहा जाता हैं.
13. चीते की दहाड़ 3km दूर से भी सुनी जा सकती हैं.
14. ‘पेंसिल’ शब्द लेटिन भाषा के शब्द ‘छोटे लिंग’ से लिया गया हैं.
15. 50 किलो के आदमी को उड़ाने के लिए 3571 हिलियम गुब्बारों की जरूरत पड़ेगी.
16. नीदरलैंड को 2013 में 8 जेल बंद करनी पड़ी क्योंकि देश में अपराधियों की कमी हो गई थी.
17. रात की तुलना में आदमी, सुबह 1% लंबे हो जाते हैं.
18. अगर आप धुर्वीय भालू का लिवर खा लेंगे तो मर जाएंगे क्योंकि इंसान इतना ज्यादा vitamin A नही पचा सकता.
19. धरती की पहली मजदूर हड़ताल पिरामिड बनाते समय हुई थी.
20. ‘Buzz Aldrin’ दुनिया का पहला ऐसा आदमी है जिसने चांद पर पेशाब किया था
2. हर पालतू बिल्ली, उसैन बाॅल्ट से तेज दौड़ सकती हैं.
3. 10 लाख साल पहले, धरती पर केवल 26,000 इंसान थे.
4. दुनिया की सबसे कम उम्र की दादी 17 साल की उम्र में बनी थी, जो मैक्सिको की एक लड़की थी.
5. आपके पेट का एसिड आपकी स्किन (त्वचा) पर गिर जाए, तो इसमें गड्डा हो जाएगा.
6. 19वीं शताब्दी से पहले, actors को अंग्रेजी में ‘hypocrites’ कहा जाता था.
7. टिड्डे का केवल एक कान होता हैं, वो भी उसकी टाँगो के बीच.
8. चीन में हर 5 दिन में एक नई गगननचुंबी इमारत खड़ी कर दी जाती हैं.
9. बाॅब मार्ले, 3 बच्चों का बाप था जो उसकी 3 अलग-अलग बीबीयों से एक ही महीने में पैदा हुए थे.
10. आज तक पैदा हुई 99% प्रजाति धरती से लुप्त हो चुकी हैं.
11. जस्टिन बाइबर के ट्विटर फाॅलोवर की संख्या जर्मनी की कुल आबादी से ज्यादा हैं.
12. कूल्हों के बीच की लकीर (butt cracks) को मेडिकल की भाषा में ‘intergluteal cleft’ कहा जाता हैं.
13. चीते की दहाड़ 3km दूर से भी सुनी जा सकती हैं.
14. ‘पेंसिल’ शब्द लेटिन भाषा के शब्द ‘छोटे लिंग’ से लिया गया हैं.
15. 50 किलो के आदमी को उड़ाने के लिए 3571 हिलियम गुब्बारों की जरूरत पड़ेगी.
16. नीदरलैंड को 2013 में 8 जेल बंद करनी पड़ी क्योंकि देश में अपराधियों की कमी हो गई थी.
17. रात की तुलना में आदमी, सुबह 1% लंबे हो जाते हैं.
18. अगर आप धुर्वीय भालू का लिवर खा लेंगे तो मर जाएंगे क्योंकि इंसान इतना ज्यादा vitamin A नही पचा सकता.
19. धरती की पहली मजदूर हड़ताल पिरामिड बनाते समय हुई थी.
20. ‘Buzz Aldrin’ दुनिया का पहला ऐसा आदमी है जिसने चांद पर पेशाब किया था
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

it is fact or not KBC GBJJ
जवाब देंहटाएंदोस्तों पूरे भारत में निकल रही नौकरियों की जानकरी सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए गये link पर क्लिक कीजिये.👇👇👇
जवाब देंहटाएंall India job-opening (state wise)