loading...

11 नवंबर तक यहां चलेंगे 500, 100 के नोट

ब्‍लैक मनी पर लगाम लगाने की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात एक अहम घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि 8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 रुपये के नोट नहीं चलेंगे।
इस फैसले से आम लोगों को समस्‍या नहीं हो और अफरातफरी नहीं मचे, इस खातिर 50 दिनों का वक्‍त दिया गया है और इस दौरान लोग अपने इन नोट्स को बैंक में जमा करा सकेंगे। यह अवधि 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच की है। इसके अलावा कई जरूरी सेवाओं में भी आगामी कई दिनों तक 500 और 100 के नोट्स चलते रहेंगे। जानिए कहां-कहां फिलहाल इस्‍तेमाल कर सकेंगे इन नोट्स को:
– 11 नवंबर की रात 12 बजे तक सभी अस्पतालों में इलाज के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।
– डॉक्टर के दिए गए पर्चे पर इन पुराने नोटों से दवा खरीदने की सुविधा भी 72 घंटे तक उपलब्ध रहेगी।
– 11 नवंबर आधी रात तक रेलवे, बस और एयरलाइंस के टिकट बुकिंग के लिए ये नोट यूज किए जा सकेंगे।
– केंद्र या राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित को-ऑपरेटिव संस्थानों में भी 11 नवंबर की आधी रात तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट रहेगी। ऐसे संस्थाओं को अपने स्टॉक और बिक्री की सूचना अपडेट करनी पड़ेगी।
– पेट्रोल, डीजल और सीएनजी की बिक्री के लिए भी 11 नवंबर की आधी रात तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट रहेगी। स्टॉक और बिक्री की सूचना रखनी होगी।
500-note
आरबीआई द्वारा जारी किए गए नए नोट
2000-note
आरबीआई द्वारा जारी किए गए नए नोट
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आ रहे या विदेश जा रहे लोगों के पास मौजूद पुराने नोटों में से 5 हजार मूल्य तक के नोटों को नए और मान्य नोटों से बदले जाने की इजाजत होगी।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: