![](https://4.bp.blogspot.com/-gT-hAv2vIok/WCMl86Ii8CI/AAAAAAAABmI/2URzyONZkrIGi2IjN1E9whty5_CUCS3DQCLcB/s640/Untitled-5%2Bcopy.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की है। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ने घोषणा की कि जल्द ही 2000 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि आरबीआई की इस घोषणा के बाद जल्द ही सोशल मीडिया पर यह खबर आने लगी कि 2000 रुपए के इस नए नोट में नैनो जीपीएस चिप लगी होगी। जिससे इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि नैनो जीपीएस चिप सैटेलाइट के माध्यम से काम करती है। जब सैटेलाइट एनजीसी को सिग्नल भेजती है तो एनजीसी अपनी लोकेशन को बताती है। अगर ऐसा हुआ तो ये चिप एक नेटवर्क रिफ्लेक्टर का काम करेगी। यानि हरेक नोट सैटेलाइट से ट्रैक किया जा सकेगा। यही नहीं किसी की जेब में कितना धन है यह भी सरकार आराम से जान सकेगी।
यह जमीन के भीतर से भी सिग्नल दे सकती है। एनजीसी लगी करेंसी को कही सें भी ट्रैक किया जा सकेगा। इस तकनीक की मदद से इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि किस लोकेशन पर कितना पैसा इकट्ठा है। अगर बड़ी संख्या में और लंबे समय तक कहीं पैसों की लोकेशन ट्रैक हुई तो तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी। इसमें बैंक और दूसरे फाइनेंशियल इस्टीट्यूट को नहीं गिना जाएगा।
Read more:
0 comments: