loading...

300 कर्मचारियों को परिवार सहित 10 दिन के ट्रिप पर ले जाने वाला हीरे का व्यापारी ख़ुद ‘हीरे’ से कम नहीं

नौकरी का नाम सुनते ही लोगों की आंखों से आंसू आ जाते हैं. जीवन काटने के लिए और परिवार का पोषण करने के लिए नौकरी ज़रुरी है. सरकारी नौकरी वालों को फ़िर भी चैन है, मगर प्राइवेट नौकरी वालों के पास ना नींद है, और ना ही चैन. हालांकि, हम आपको एक ऐसी कंपनी, और उसके बॉस की दरियादिली की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी वहां का कर्मचारी बनना चाहेंगे.
लड़कियों ने खुद बताया कि क्यों दिखाती हैं नाभि 
सावजी ढोलकिया, नाम तो सुना ही होगा. ये वही हैं, जिन्होंने अपने बेटे को पैसे की अहमीयत समझाने के लिए 7000 रुपये देकर घर से बाहर भेजा था और कर्मचारियों को कई फ्लैट्स और गाड़ियां गिफ्ट में दी थी. इस बार इन्होंने अपनी टीम के 300 कर्मचारियों को परिवार सहित 10 दिन के लिए उत्तराखंड टूर पर भेजा. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि ये पेड छुट्टी है.
OMG! लड़की ने किया कुत्ते के साथ सम्भोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हीरे का कारोबार हैं

सावजी ढोलकिया हीरे का कारोबार करते हैं. उनका कारोबार सूरत और मुंबई में श्री रामकृष्‍ण एक्‍सपोर्ट नाम से चलता है.
सिर्फ 8 साल की उम्र में हुई शादी और पहली रात को ही ...

90 लाख रुपये की टिकट

15 दिन की छुट्टी की घोषणा करने के बाद सावजी ने सभी कर्मचारियों के लिए ट्रेन में एसी टिकटें बुक कीं. इस ट्रिप के लिए उन्होंने एक ट्रेन ही बुक कर ली, जिसके कारण उन्होंने करीब 90 लाख रुपये खर्च कर दिए.
यह भी पढ़े : सेक्स के दौरान लड़कियों को यहाँ मार खाने से आता है बहुत मज़ा

कोई दिखावा नहीं, प्रेम

TOI को उनके एक कर्मचारी ने बताया कि 'कर्मचारियों को हर साल कंपनी की ओर से टूर पर भेजा जाता है. हम सब कंपनी के मालिक को 'काका जी' के नाम से पुकारते हैं. वह हमारे साथ परिवार के सदस्यों जैसा व्यवहार करते हैं और साथ में सफ़र भी करते हैं.'


जिस तरह से सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारी को ख़ुश कर रहे हैं, उससे साबित होता है कि वे कर्मचारियों को परिवार की तरह मानते हैं. वो अपने काम का प्रचार-प्रसार भी नहीं करना चाहते. लेकिन एक हक़ीकत ये है कि भला गुलाब की ख़ूशबू को कौन रोक पाएगा.


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: