loading...

सालों पहले जो भविष्यवाणी बाबा वेंगा ने की थी, Trump के जीतने से कहीं वो सच तो नहीं हो जाएगी?

अमेरिका सहित दुनिया में जितने भी लोगों ने हिलेरी क्लिंटन के जीतने की भविष्यवाणी की थी, वो सभी सिर पर हाथ रख के बैठे होंगे. किसी ने नहीं सोचा था कि डोनाल्ड ट्रम्प की ऐसी जीत होगी. भविष्यवाणियां ज़रूरी नहीं, हर बार सच हों, जैसे अमेरिका के साथ हुआ.
यह भी पढ़े : पहली बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद लड़कियों को कैसा लगता है?
लेकिन किसी ने सालों पहले ही ये देख लिया था, उसकी 85 परसेंट भविष्यवाणियां आज तक सही साबित हुई हैं. उसने इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने और हत्या तक के बारे में कह दिया था.
बात हो रही है जन्म से अंधी बाबा वेंगा की, जिन्हें बाल्कन देशों का Nostradamus (नास्त्रेदमस) कहते हैं. वेंगा की मौत 1996 में ही हो गयी थी, लेकिन जाने से पहले उन्होंने दुनिया, खासकर अमेरिका को लेकर ऐसे कई प्रेडिक्शन्स किये, जो सच साबित हुए.
यह भी पढ़े : सेक्स के दौरान लड़कियों को यहाँ मार खाने से आता है बहुत मज़ा
जैसे अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति अफ्रीकन-अमेरिकन होगा, 2001 में अमेरिका पर स्टील बर्ड्स हमला करेंगी और इसमें गयी बेगुनाहों का ख़ून बहेगा. ये घटना थी 9/11 का ट्विन टावर अटैक.
लड़कियों ने खुद बताया कि क्यों दिखाती हैं नाभि 
इसके साथ ही बाबा वेंगा ने एक भविष्यवाणी और भी की थी, वो ये थी कि अमेरिका का 44वां प्रेज़िडेंट ही उसका आखरी राष्ट्रपति होगा. 2016 से मुस्लिम अतिवादियों का यूरोप में आगमन हो जायेगा और वो उसे हथियारों से तबाह करने की साजिश रचेंगे. साल 2030-2040 तक पूरे यूरोप पर मुस्लिम साम्राज्य स्थापित हो चुकी होगी और इसका सेंटर होगा रोम.

 

इन अटकलों को ऐसे देखें, तो ISIS लीबिया तक पहुंच चुका है, जो कि लगभग यूरोप में है. ट्रम्प राष्ट्रपति पद की शपथ 20 जनवरी, 2017 को लेंगे. तक तक टेक्निकली, बराक ओबामा ही अमेरिका के प्रेज़िडेंट बने रहेंगे. 20 जनवरी की बात वेंगा ने भी आने प्रेडिक्शन में की थी. लेकिन उन्होंने बराक ओबामा (अमेरिका के 44वें प्रेज़िडेंट) को उसका आखरी राष्ट्रपति क्यों कहा था, इसको कोई भी डिकोड नहीं कर पाया है.
डोनाल्ड ट्रम्प की जीत को अधिकतर लोग एक ग़लत फैसले के तौर पर देख रहे हैं. इसका कारण ट्रम्प के कुछ बयान और नॉन-अमेरिकन, नॉन-व्हाइट्स और महिलाओं को लेकर उनकी सोच है.
कहीं ये तो नहीं कि ट्रम्प का चुनाव किसी ऐसी वजह से हो रहा हो, जिसका संबंध बाबा वेंगा की सालों पहले की गयी भविष्यवाणी से रहा हो. सीरिया से लेकर पूरे मिडिल ईस्ट में जो हो रहा है, हम सभी उसके साक्षी हैं और आने वाले समय के भी.
आशा करते हैं कि बाबा वेंगा के प्रेडिक्शन अच्छे के सन्दर्भ में सही साबित हों!

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: