नई दिल्ली : बॉलीवुड खिलाडी Akshay Kumar ने एक बार फिर दिल को छु जाने वाली बात कही है। आपको बता दे कि इससे पहले अक्षय कुमार ने उरी हमले में शहीद जवानो को रूपये भी दिए थे। कुछ लोग ऐसे होते जो जरा सा भी दान देते है तो दुनिया भर में ढोल बजा कर देते हैं लेकिन एक Akshay Kumar हैं, ना जाने कितनी चैरिटी कर देते हैं और किसी को कानों कान खबर भी होने नहीं देते।
लेकिन मीडिया जो आज कल Akshay Kumar के आगे पीछे लगी रहती है वो उनकी पल पल की खबर रख रही है और इसी वजह से खिलाड़ी जो कुछ भी करते हैं वो खबर बन जाती है। खिलाड़ी Akshay Kumar से जुडी एक और ऐसी बात सामने आई है जिसे सुनकर आपको उनपर गर्व होगा। वो ना केवल फिल्मों में देशभक्त का किरदार निभाते हैं बल्कि असल ज़िन्दगी में भी अपने देश और देश के लोगों का भला करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते।
आपको बता दे कि बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar मंगलवार को देश की सीमाओं की रक्षा करते शहीद हुए सीमा प्रहरियों को आज जम्मू BSF कैंप में श्रद्धांजली दी। अक्षय कुमार ने जवानों से कहा कि आप ही देश असली होरी हैं। Akshay Kumar ने कहा- हमारे देश में बहुत से लोग है जो जवानो की मदद करना चाहते है. इस लिए उनके लिए भी एक App बनाना चहिये. अक्षय कुमार ने कहा कि यह राजनितिक नही है हम झगड़े के बारे में चर्चा नही कर रहे है हम प्रेम और BSF के बारे में बात कर रहे है.
अक्षय कुमार ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि यहां आया और आप लोगों से मिलने का मौका मिला। अक्षय ने बीएसएफ बेस कैंप पहुंचकर सैनिकों से मुलाकात की और उन्हें रियल हीरो बताया। सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे यहां आकर देश के सैनिकों से मिलने का मौका मिलता है। यह मौका बहुत कम लोगों को मिल पाता है। मैंने कभी खुद को हीरो नहीं माना है। मैंने अपने आपको हमेशा रील हीरो (फिल्म का हीरो) कहा है। देश के असली हीरो तो आप लोग हैं।
पाकिस्तान के द्वारा शांति भाल किये जाने पर जब Akshay Kumar से पूछा गया तो Akshay Kumar ने कहा- हजारो जाने बचाने के लिए शांति ही एकमात्र रास्ता है.
0 comments: