मायावती ने हद कर दी है , दूसरों को साम्प्रदायिक और जातिवादी बताने वाली इस नेता के हर भाषण में हिंदू -मुसलमान , दलित स्वर्ण की बातें होती हैं और फिर ये लोग ख़ुद को सेक्युलर और जाती निरपेश कहकर थिन्थोरा पीटते फिरते हैं ।
#
हम आपको एक ख़बर दिखाते हैं जिसमें एक सार्वजनिक सभा के दौरान सांप्रदायिकता का नंगा नाच किया गया , खुलकर हिंदू धर्म के विरोध में बातें की गयी और इस तथाकथित नेता ने लोगों को कहा कि तुम हिंदू नहीं हो । इस रैली में मायावती ने ख़ूब जाती की बात की , ख़ूब हिंदू मुसलमान किया और इल्ज़ाम भाजपा पर लगा दिया कि वो सांप्रदायिकता की राजनीति करती है ।
#
पहले देखें अख़बार की एक कटिंग जो उस ख़बर का ख़ुलासा करती है ।
और देश की जनता की हद है कि ऐसे बेशर्म नेताओं को राजनीति में CM जैसे पद मिलते हैं । इनकी बेशर्मी देखकर तो कोई मशखरा भी शर्म के मारे मुँह छुपा लेगा । अब आपको मायावती पर एक विडीओ रिपोर्ट दिखाते हैं जिसमें उन्होंने ऐसा कहा था ।
0 comments: