loading...

अभी तक नहीं बताया…पीएम मोदी दे रहे हैं एक और मौका, इस बार मत छुपाना !

आजकल देश में सिर्फ़ एक विषय चर्चा में है वो है कालाधन . 8 नवम्बर से सभी भारतियों की ज़िंदगी बदल गयी . प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के कारण देश में खलबली मची हुईं है . मोदी ने यह फ़ैसला कालाधन ख़त्म करने के लिए लिया . इस फ़ैसले से ईमानदार आदमी ख़ुश है जबकि बेइमान बोखला रहा है . कालाधन रखने वाले की परेशानी बढ़ती जा रही है . सरकार रोज़ नियमों को शख़्त करती जा रही हैं . बैंक से एक निश्चित रकम निकाल सकते है . जमा करने की भी सीमा तय है . कुल मिलाकर कालेधन के ख़िलाफ़ इस जंग का असर देशभर में नज़र आ रहा है .
सरकार ने कालाधन रखने वालों को पहले कई बार चेतावनी दी थी . सरकार ने डिसक्लोजर स्कीम लॉन्च की थी . जिसके तहत अघोषित आय वाले अपनी रकम के बारे में सरकार को बता कर उस पर पेनालटी देकर बच सकते थे . लेकिन लोगों ने ऐसा नहीं किया फिर मोदी जी ने नोटबंदी का एलान किया . सरकार ने अचानक से इस फ़ैसले की घोषणा की . अब सरकार ने कालाधन रखने वालों को एक ओर मौक़ा दिया है . सूत्रों से पता चला है कि मोदी सरकार एक बार फिर से डिसक्लोजर स्कीम को ला सकती है . इस स्कीम के तहत अघोषित आय को घोषित करके उस पर 50 फीसदी टैक्स देना होगा . साथ ही 4 साल की लिए अपने पैसे को भूलना होगा .
जो लोग इस स्कीम को नहीं मानेंगे उनके उनके लिए एक उपाय है . जो इस योजना के तहत अपनी आय की घोषणा नहीं करेगा उन पर 60 फीसदी तक की पेनाल्टी लगाई जा सकती है . इसके अलावा केंद्र सरकार इंकम टैक्स के नियमों में भी बदलाव कर सकती है . टैक्स कानूनों को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मोदी सरकार की ये योजना सामने आइ है . मोदी सरकार ने आय को घोषित करने का एक और मौका दिया है . सरकार ने कालाधन रखने वालों के लिए कहा है कि अगर कोई अपना कालाधन छुपाने की कोशिश करेगा तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी .
इस बार देखते है कितने लोग अपनी इनकम के बारे में घोषणा करते हैं . शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का हर नागरिक काले धन के खिलाफ लड़ाई में एक सिपाही की भूमिका निभा रहा है . सरकार ने कालाधन निकालने की ठान ली है . इस बार अगर कोई चुका तो दोबारा मौक़ा नहीं मिलने वाला .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: