भारत की महान सेना के ऊपर हर भारतीय को गर्व है लेकिन कभी कभी देश के ग़द्दार सेना के किसी जवाब की एक आध ग़लती को पकड़कर पूरी सेना को बदनाम करने की कोशिस करते हैं , और कुछ वोट बैंक के भूखे नेता ऐसे लोगों के भी समर्थन में उतर आते हैं ।
#
पर समय समय पर सेना के लोग अपने अलग अलग कारनामों से ऐसे लोगों का मुँह भी बंद कर देते हैं , आपको याद होगा कि आतंकवादी बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद सेना के जवानों ने उसके गावँ में तिरंगा फहराया था जिसके बाद देस के लोगों ने काफ़ी गर्व का अनुभव किया था ।
#
अब ये नीचे दिया गया विडीओ देखिए जिसमें केवल एक मिनट में सेना के जवानों ने अद्भुत कारनामा क्या जिसको देखने के बाद आप फिर से गर्व का अनुभव करेंगे और बोलेंगे भारत माता की जय ।
0 comments: