loading...

राजदीप सरदेसाई के ट्वीट पर लोगों ने दिया मुह तोड़ जवाब !!

सब जानते है पिछले कई सालों से राजदीप सरदेसाई मोदी के खिलाफ़ है . उसका पक्षपात रवैया साफ़ नजर आता है . लोग यह जानते है इसीलिए मेडिसन स्क्वायर पर वो घटना घटी . मोदी के ख़िलाफ़ उसके ट्वीट पर लोगों ने ट्वीट कर उसे खूब धोया . प्रधानमंत्री मोदी ने यह फैसला देश से कालाधन, भ्रष्टाचार, जाली नोटों को ख़त्म करने के लिए लिया है . यह सब जानते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमुद्रीकरण के साहसी फैसले से आगे चल कर बहुत फ़ायदे होने वाले है . मोदी जी के इस कदम से विपक्षी, कई राजनीतिक दल और राजदीप जैसे लोगों को मिर्ची लग गयी है .
#  यहाँ नही होती कुँवारी लड़कियों की शादी
राजदीप जैसे लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे है कि मोदी ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है . राजदीप ने ऐसा पहले भी कई बार किया . इस बार उसने नोटबंदी के बारे में संदिग्ध सवाल किये है . देखें राजदीप के अपने ट्वीट पर क्या लिखा . उसने लिखा कि इस कदम से किस- किस के पास 10 करोड़ नकद निकलने वाला है यह देखना होगा .

जब लोगों ने उसका यह ट्वीट देखा तो लोगों ने राजदीप को ऐसे लताड़ा . लोगों ने राजदीप सरदेसाई को मुह तोड़ जवाब दिया है . आप भी देखे वो सभी ट्वीट जिससे राजदीप सरदेसाई की बैंड बज गई .

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: