
नई दिल्ली [15 नवंबर]:- ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार हर हथकंड़ा अपनाने में लगी हुई है। नोटबंदी के बाद जन-धन खातों में लोग रकम डालकर उसे ब्लैक से व्हाइट करने में लगे हुए हैं, ऐसे लोगों पर भी सरकार की कड़ी नजर है।
#
नोटबंदी की घोषणा के बाद देश के कई हिस्सों से जन-धन खातों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा होने की खबरें आने के बाद वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जन-धन खातों में नकदी जमा करने की सीमा घटाकर 50,000 रुपए कर दी है। बैंको को इन खातो पर नजर रखने के लिए कहा गया है | ऐसे लोगो पर बड़ी कारवाई होगी |
# #
0 comments: