
#
सत्येंद्र ने स्ट्रेचर पर लेटे ही पत्नी की मांग भरी और फूलों का हार पहनाकर उनको अंतिम विदाई दी। मौके पर मौजूद लोग यह मंजर देखकर रो पड़े।
#
हादसे में हुई मां-बेटी की मौत...
- इस हादसे में कैलाश नगर गोविंदपुरा निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी गीता सिंह (50) और बेटी रागिनी सिंह (28) की मौत हो गई।
- सूचना मिलने के बाद से ही परिवार में मातम है। रिश्तेदार और मोहल्ले के लोगों का तांता लग गया है।
- सत्येंद्र के भाई व दो बेटे देर रात मां-बेटी का शव लेकर भोपाल पहुंचे, जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
- सिंह का परिवार एसी कोच B-3 में था। वे अपने किसी करीबी रिश्तेदार के यहां शादी में जा रहे थे।
- दोपहर करीब 3.30 बजे पटना से उनके रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद यहां खबर मिली कि गीता सिंह व बेटी रागिनी की कानपुर के पास हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।
- जबकि घायल सत्येंद्र कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। सत्येंद्र के भाई मुन्ना सिंह ने बताया कि सत्येंद्र सिंह यहां एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।
- बेटी अभी पढ़ रही थी। सत्येंद्र सिंह के पैर में फ्रैक्चर है।
#
0 comments: