
### #
इस युद्धाभ्यास में नवाज़ की मौजूदगी से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस मौके पर नवाज़ शरीफ ने आर्मी को संबोधित भी किया और भारत को रेखांकित करते हुए कहा कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। नवाज शरीफ के साथ आर्मी चीफ रहील शरीफ और चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल रशद महमूद, समेत तीनों सेनाओँ के प्रमुख भी वहां मौजूद थे। आर्मी चीफ रहील शरीफ और प्रधानमंत्री रहील शरीफ दोनों ने भारत पर सीज़ फायर उल्लंघन का आरोप मढ़ा और कहा कि कश्मीर उनके बीच हमेशा मुद्दा रहेगा।
# #
# #
# #
0 comments: