नई दिल्ली ( 7 नवंबर ) :पाकिस्तान का अभी तक भारतीय सैनिकों द्वारा किए सर्जिकल स्ट्राइक का जख्म भरा भी नहीं था,उसके सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दिल्ली और एनसीआर में छाई धुंध और वायु प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली-एनसीआर में हफ्ते भर से छाया स्मॉग पड़ोसी मुल्क तक पहुंच गया है। पंजाब से सटे पाकिस्तान के लाहौर और कराची में 'स्मॉग बम' से सभी हैरान हैं।
पाक मीडिया ने यह आरोप लगाया है। जानबूझ कर धुआं भेज रहा भारत …
- पंजाब प्रांत के अखबार डेली पाकिस्तान ने लिखा है कि भारत ने जहरीला धुआं जानबूझ कर पाकिस्तान की तरफ धकेल दिया है।
- इस दावे के लिए नासा की ओर से जारी एक फोटो का इस्तेमाल किया गया है।
- खबर में लिखा है कि एक्सपर्ट्स पहले भी आशंका जता चुके थे कि भारत में पंजाब के किसान खेत में कचरा जलाते रहे हैं,जिससे धुआं पाकिस्तान आता है।
- दीपावली पर चलाए गए पटाखों को भी पॉल्युशन की वजह बताया गया है।
- रिपोर्ट के मुताबिक, पहले माना जा रहा था कि पाकिस्तान में ही गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से स्मॉग हो रहा है, लेकिन हकीकत में यह भारत से आ रहा है।
- हालांकि, नासा ने इस फोटो के साथ ही साफ कर दिया था कि दीपावली सेलिब्रेशन और पाकिस्तान में छाए स्मॉग का सीधा कनेक्शन नहीं है।
30 करोड़ क्विंटल कचरा जलाने का आरोप
- डेली पाकिस्तान की खबर में यह भी आरोप लगाया गया है कि भारत में हर साल गेहूं की फसल लगाने से पहले किसान खेत में 30 करोड़ क्विंटल कचरा जलाते हैं।
- इससे निकलने वाला धुआं ही पाकिस्तान में छा जाता है, जो लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहा है।
सड़क हादसों में 20 की मौत
- पाकिस्तान के पंजाब प्रोविन्स में विजिबिलिटी कम होने से सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
- लाहौर से इस्लामाबाद को जोड़ने वाली कई रोड पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। कई फ्लाइट्स देर से चल रही हैं या कैंसल कर दी गई हैं।
0 comments: