पृथ्वी के अंदर आज भी कई राज छुपे हुए है . जो समय समय पर सामने आते रहते है . ऐसी ही एक 1200 साल पुरानी एक मूर्ति मिली है लेकिन इस मूर्ति ने सभी को चौंका दिया है . बता दें कि चीन , वियतनाम और थाईलैंड जैसे एशियाई देशो में विभिन्न प्रकार की बुद्ध प्रतिमाए है . जो सोने और अनेक महंगे पत्थरों से बनी हुई है . दरअसल नीदरलैंड के वैज्ञानिको को एक मूर्ति मिली है लेकिन यह मूर्ति अन्य मूर्तियों से बिलकुल अलग है . इसी कारण वैज्ञानिको ने इसकी जाँच करने का फैसला किया . इस लिए वैज्ञानिको ने इस मूर्ति का सीटी स्कैन करवाया और सीटी स्कैन में जो आया वो बेहद चौकाने वाला था .
आइये देखिये इस वीडियो में 1200 साल पुरानी इस प्राचीन मूर्ति को :-
आप जानकर हैरान रह जाओगे कि मूर्ति में एक ममी मौजूद थी . पुराने समय में कई देशो में ऐसे भी संत हुए है जो समाधि के बाद ममी में तब्दील कर दिए गये है लेकिन वैज्ञानिक अभी तक यह पता नही लगा पाए है कि आखिर इस ममी को सोने से ही क्यों ढका गया था .
0 comments: