loading...

अखिलेश बाबु क्या UP में महिलाएँ सामूहिक आत्महत्या कर लें ?

ये लेख पढ़कर आपका ख़ून खोल जाएगा और महिलाओं के प्रति हो रही गुंडागर्दी पर हो सकता है आपको रोना भी आ जाए । हम आपको २ विडीओ क्लिप दिखाएँगे और उससे जुड़ी घटना भी बताएँगे अगर आप ख़ुद को देश का एक जागरूक इंसान समझते हैं और आपके मन में महिलाओं के लिए थोड़ा बहुत भी सम्मान बचा हुआ है तो इस लेख और विडीओ क्लिप्स को वायरल करना आपकी ज़िम्मेवारी हो जाता है ।
बता दें कि शमशेर गंज निवासी एक व्यक्ति अरविन्द तिवारी और उनकी पत्नी वन्दना तिवारी किशनी में एक किराए का मकान लेकर रहते है । दोनों पत्ति पत्त्नी अपने पडोस के घर में रहने वाले अजय से मिलने उसकी दुकान पर जाना चाह रहे थे लेकिन दुकान का रास्ता सही से पता नहीं था। बता दें कि वे दोनों कल दिनांक 19/12/2016 को लगभग 2 बजे किशनी बाई पास रोड पर किसी व्यक्ति से अपने पड़ोसी की दुकान का पता पूछ रहे थे, तभी वहीं किशनी के ही रहने बाला आनंद यादव पुत्र ध्यान सिंह यादव ने महिला से कोई घटिया हरकत की और आपत्ति जनक बात भी कह दी उसने महिला का दुप्पटा छिनकर गलत तरीके से छूने का भी प्रयास किया जिसपर महिला नाराज हो गयी और उन्होंने इसका विरोध किया , विरोध करने पर उसने कहा यहाँ से चले जाओ वरना बहुत मारूँगा । महिला पूछने लगी एक तो छेड़खानी की ऊपर से तुम ही मारोगे यहाँ तक के घटनाकर्म की विडीओ देखिए ।
जिसके बाद आनंद यादव ने अपने एक अन्य दोस्त या सहयोगी के साथ मिलकर उसे और उसके पत्ति को मारना शुरू कर दिया । जब महिला अपने पति को बचाने के लिए आगे बढ़ी तो इनमे से एक ने बांस के एक मोटे डंडे से महिला को बुरी तरह से पीट दिया । देखें इसकी विडीओ । महिला के साथ एक छोटी सी बिटिया भी है जालिमों को उसपर भी रहम नहीं आया।
देखा आपने की मार की वजह से महिला का सर पूरी तरह से फट गया था और आरोपियों को पकड़ने का विरोध जताने के लिए महिला ने अपना सर पास की एक दुकान के बंद पड़े शटर पर भी दो बार पटका ताकि बेचारी को इंसाफ़ मिल सके । उसके सर से बहुत ख़ून बह रहा था लेकिन मौके पर खड़े तमाम लोगों ने  पूरी घटना का विडीओ तो बनाया लेकिन विरोध करने की किसी में भी हिम्मत नहीं थी ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe