loading...

मोदी,डोभाल ,रावत और धस्माना पाकिस्तान को लगता है कि ये सब मिलकर उसको धो देंगे !!


मोदी सरकार कोई कदम उठाये और कांग्रेस उस पर सवाल ना उठाये ऐसा हो नहीं सकता. मोदी सरकार जैसी सुगठित सरकार किसी देश में नहीं है फिर भी ना जाने क्यूँ इसका विरोध किया जा रहा है. हाल ही में मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के नए प्रमुख होंगे और एयर मार्शल बीएस धनोआ भारतीय वायुसेना की कमान संभालेंगे. विपक्ष ने इस नियुक्ति पर मोदी सरकार को घेर लिया है. लेकिन ज़रा विपक्ष को बता दे कि बिपिन रावत वो ही है जिसने सुर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. सितम्बर में भारतीय सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता का श्रेय बिपिन रावत को जाता है.

इससे पहले बिपिन रावत ने म्यांमार में नगा आतंकियों के खिलाफ सफल सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस सर्जिकल स्ट्राइक में 30 से भी अधिक नगा आतंकियों को मारकर सेना के जवान वापस लौट आये थे. तभी से इन्होने मोदीजी का दिल जीत लिया था. मोदी की नजरों में ये बिपिन रावत उस्तादों के भी उस्ताद निकलें. मोदी सरकार अपनी टीम में उन्हीं अफसरों की नियुक्ति करती है जो ऑपरेशन करने में माहिर हों.
आपको बता दे कि बिपिन रावत को चीन, पाकिस्तान सीमा के अलावा पूर्वोत्तर में घुसपैठ रोधी अभियानों में दस साल तक कार्य करने का अनुभव है. भारतीय सेना में रावत सन 1978 में शामिल हुए थे. बिपिन रावत को नियंत्रण रेखा की चुनौतियों की गहरी समझ है.
मोदी सराकर अब इतनी मजबूत हो गयी है की पाकिस्तान मीडिया भी समझ गयी है अब पाकिस्तान नहीं बचेगा. मोदी सरकार की टीम में एक से एक दिग्गज मौजूद है. मोदी की टीम में डोभाल, बिपिन रावत, अनिल  जो की रॉ के नए चीफ है. इस जबरदस्त टीम से देशद्रोहियों में खलबली मच गई है. रॉ के नए चीफ अनिल धस्माना से तो पाकिस्तान में खौफ बैठ गया है क्यूंकि धस्माना को बलूचिस्तान मूवमेंट का एक्सपर्ट कहा जाता है.
पाकिस्तानी मीडिया खुद इस बात का खुलासा लार रही है. निचे दी गयी विडियो देखें और देखे कैसे सभी देशद्रोही इस नयी टीम से बोखलाए हुए है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: