loading...

हम नए 500 और 2000 के नोटों के बारे में वो बताएँगे जो शायद रिज़र्व बैंक भी नहीं बताएगा !


ये तो आपको पता ही है कि 8 नवंबर की आधी रात से मोदी सरकार ने बड़े पुराने नोटों पर बैन लगा दिया था और ये कोई लिखने की बात नहीं रह गयी है। अब तो बाजार में नए 500 और 2000 के नोट आ ही चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इनकी छपाई पर RBI को कितना खर्च करना पड़ रहा है? नहीं ना ? कोई बात नहीं हम बताते हैं ।

आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि आरबीआई को 500 रपये के नये नोट को छापने पर सिर्फ़ 3.09 रुपए की लागत आ रही है। ये भी बता दें कि आरबीआई को पुराना 500 रपये का नोट इसी रेट पर मिल रहा था। साथ ही ये भी जान लें कि आरबीआई की ही पूर्ण अधिकार वाली कम्पनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) इस केन्द्रीय बैंक को 2,000 रुपए मूल्य का नया नोट 3.54 रपये में उपलब्ध करा रही है। अब आप सोच रहे होंगे हमारे पास ये जानकारी कहाँ से आयी  ?और ये जानकारी सही है भी या नहीं ? चलिए आपको ये भी बता देंते हैं ।
दरसल मध्य प्रदेश के नीमच स्थान के रहने वाले RTI कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने आरबीआई में आरटीई डालकर इसके बारे में पूछा था उसके बाद उनको RBI ने ये बताया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी आरटीआई अर्जी के जवाब में बीआरबीएनएमपीएल की ओर से सूचित किया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 500 रपये मूल्य वर्ग के 1,000 नये नोटों के लिये 3,090 रपये मूल्य तय किया गया है। यही कीमत 500 रपये मूल्य वर्ग के पुराने नोटों के लिये भी निर्धारित थी।
गौड़ ने RTI से आयी जानकारी का हवाला देते हुए ये भी बताया कि बीआरबीएनएमपीएल 2,000 रपये मूल्य वर्ग के 1,000 नये नोट आरबीआई को 3.540 रपये में उपलब्ध करा रही है। आपको यह भी बता दें कि बंद होने से पहले BRBNMPL पुराने वाला एक हज़ार का नोट इसी रेट  पर दे रही थी । दोबारा जान लें कि BRBNMPL पूर्ण रूप से भारतीय कम्पनी है और जो लोग बाहर से नोट लेने के लिए मोदी सरकार पर इल्ज़ाम लगाते रहते हैं उन्हें अपनी जानकारी ठीक कर लेने की ज़रूरत है ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: