केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर के जरिये काफी लोगों की मदद कर रही है. ऐसी ही एक मदद के लिए केजरीवाल की करीबी स्वाति मालीवाल ने सुषमा से आग्रह किया थी. दरअसल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ख़त के जरिये एक परिवार की व्यथा व्यक्त की थी. अम्बेडकर नगर की रहने वाली राधा देवी के पति का निधन जापान में हो गया था. राधा देवी अपने पति के शव को यहाँ लाने का खर्च उठा नहीं सकती थी इसलिए उन्होंने मदद की मांग की थी. जैसे ही सुषमा स्वराज को इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत ही मदद का भरोसा दिलाया. राधा देवी के पति गोपाल पिछले साल सितंबर में एक होटल में कुक के तौर पर काम करने के लिए जापान गए थे. और 10 दिसम्बर को जापान से फ़ोन आया की हार्ट अटैक के कारण गोपाल की मौत हो गयी. सुषमा स्वराज ने राधा देवी को आश्वासन दिया की उसके पति का पार्थिव शरीर जल्दी ही भारत लाया जाएगा और इसका पूरा खर्चा भारत सरकार उठाएगीं. इस पर स्वाति मालीवाल में सुषमा की जमकर तारीफ की. सुषमा के फैन में एक नाम ओर मुरीद हो गया वो है स्वाति मालीवाल का. स्वाति मालीवाल ने सुषमा का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो उनका बहुत सम्मान करती है. और सुषमा के जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी करती हूँ.
0 comments: