आप कोंग्रेस सरकारों की असलियत और उनके सत्ता में आने की वजह जानते हैं ? क्या आप जानते हैं कि कोंग्रेस ने इतने सालों तक देश में राज क्यूँ किया ? अगर नहीं तो उतराखंड की कोंग्रेस सरकार का किया हुआ काम आपको सही तरीक़े से समझा देगा । दरसल हरीश रावत सरकार ने सरकारी नौकरी कर रहे मुस्लिमों को शुक्रवार के दिन अलग से 1.30 घंटे की छुट्टी दे दी है ।
सरकारी नौकरियों में वोट बैंक कॉर्ड खेलते हुए कोंग्रेस ने मुस्लिमों को ये अलग से सुविधा दे दी है जिससे बाक़ी समुदाय के नौकरी पेशा लोगों में असंतोष बढ़ गया है लेकिन कोंग्रेस बाक़ी धर्म के लोगों की परवाह नहीं करती क्यूँकि कोंग्रेस जानती है बाक़ी धर्म के लोग एक साथ कभी भी वोट नहीं देते हैं । लेकिन मुस्लिम हमेशा धर्म के आधार पर किए गए ऐसे फ़ैसलों से प्रभावित होकर एक साथ एक ही पार्टी को वोट देते हैं ।
कोंग्रेस ने उतराखंड की दस % मुस्लिम आबादी को ध्यान में रखते हुए उनके वोट लेने की ख़ातिर ये धर्म आधारित फ़ैसला कर दिया है , ख़ुद को सेक्युलर कहने वाली कोंग्रेस का यही सेक्यूलरिस्म है कि मुस्लिमों को विशेष सुविधाएँ दो बाक़ी लोगों को इग्नोर कर दो ? क्या हिन्दुओं को शिव पूजा , हनुमान पूजा के लिए 1.30 घंटे की छुट्टी मिलेगी ?
क्या आप जानते हैं आज़ादी से आज तक कोंग्रेस ने वोटों के चक्कर में मुस्लिमों को विशेष सुविधा देने के कितने काम किए हैं ? अगर हम सारी बातें लिखने लगे तो ये लेख आज पूरा भी नहीं हो पाएगा । हज यात्रा पर सब्सिडी , अलग क़ानून , धारा 370 , मुस्लिम महिलाओं को अधिकारों से वंचित रखना इनमे से प्रमुख हैं और ऐसी ही धर्म आधरित घोषणाएँ करके कोंग्रेस वोट ले जाती है । देश का बँटवारा भी कोंग्रेस के लोगों का ऐसा ही एक काम था ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: