loading...

चीन को लगी मिर्ची, महामहिम से मिले धर्मगुरु दलाई लामा !!


भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से तिब्बत के 14वें आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने मुलाकात क्या की चीन जल भुन गया. दरअसल दलाई लामा चिल्ड्रंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति भवन गए थे. वही पर प्रणब मुखर्जी और दलाई लामा की मुलाकात हुई जो की राजनीतिक नहीं थी. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने पेइचिंग में कहा कि ‘चीन के विरोध के बावजूद दलाई लामा ने राष्ट्ररपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की’। यह कार्यक्रम नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने आयोजित किया था ।

जेंग ने यह भी कहा कि दलाई लामा काफी समय से चीन विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रहे है. भारत हमारे संबंधों को डिस्टर्ब करने वाली बातों से दूर रहे. चीन ने दलाई लामा की इस मुलाकात का विरोध किया है. चीन दलाई लामा के साथ दुसरे देशों के अधिकारीयों के संपर्क का सख्त विरोध करता है. यह दूसरी बार है जब चाइना दलाई लामा के भारत दौरे का विरोध कर रहा है. चीन को इससे पहले दलाई लामा के मंगोलिया दौरे पर भी मिर्ची लगी थी. चीन ने दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी ।
आपको बता दे कि दलाई लामा को एक धार्मिक नेता के तौर पर सम्‍मान हासिल है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने इस विरोध पर कहा कि दलाई लामा ने जिस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया वह एक गैर-राजनीतिक कार्यक्रम था और बच्‍चों के कल्‍याण से जुड़ा था ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: