ग़ौरतलब हो कि इस मामले में इंडियन मुजाहिदीन के इन 5 आतंकियों असदुल्लाह अख्तर, तहसीन अख्तर, यासीन भटकल, रहमान, एज़ाज़ शेख और रियाज़ भटकल पर केस दर्ज किया गया था. NIA के अनुसार इनका साथी और ख़ूँख़ार आतंकी रियाज भटकल अभी भी फरार है। याद रहे हैदराबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाके दिलसुखनगर में 21 फरवरी, 2013 को हुए दो भीषण आतंकी बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोग मारे गए तथा 119 से अधिक घायल हुए थे ।
जो घटना हुई थी उसमें इंडियन मुजाहिदीन व लश्कर-ए-तैय्यबा का हाथ माना जा रहा था। 21 फरवरी को हैदराबाद में हुए दोहरे बम विस्फोट की घटना के सिलसिले में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संस्थापक रियाज भटकल और उसके नौ अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था । NIA के अनुसार रियाज भटकल के निर्देश पर ही हैदराबाद में बम धमाके कराए गए थे । NIA के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में 157 लोगों ने गवाही दी और कुल 502 दस्तावेजों की जांच की गई थी । अब ये आतंकी दोषी क़रार हो चुके हैं ।
अब देश में इन सबकी माफ़ी की मुहिम चलेगी । बिकाऊ मीडिया ये ढूँढेगा कि ये आतंकी बहुत ग़रीब हैं , इनका परिवार बहुत कठिनाई में है , कोंग्रेस अध्यक्ष बटाला हाउस एंकाउंटर के आतंकियों की तरह इनके लिए भी रो सकती हैं । ओवैसी कहेगा मुस्लिमों को ही फाँसी दी जाती है । अबू आज़मी कहेगा फाँसी दी गयी तो दंगे हो जाएँगे , ममता बनर्जी कहेंगी मोदी मुस्लिमों पर ज़ुल्म कर रहा है । आपको ये सब आज ही टीवी पर देखने को मिलेगा । याद रहे इन आतंकवादियों ने 18 लोगों को मारा था और 119 से अधिक के हाथ पाँव टूटे थे , कोई अंधा हो गया था , कोई सदा के लिए अपाहिज ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: