हर धर्म कहता है कि दान करों. दान करने से देने से मोह से मुक्ति तो मिलती ही है साथ ही जीवन के दोष भी दूर होते हैं. लेकिन कई बार यही दान फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देता है. कभी कभी हम ऐसी वस्तुएं दान दे देते है जिसने हम अपना ही नुकसान कर बैठते है. जानिये ऐसी कौनसी वस्तुएं है जिन्हें दान करने से आपका पुण्य पाप में बदल जाता है.
- प्लास्टिक की चीज़ें :- प्लास्टिक की चीजें कभी भी दान नहीं करनी चाहिए. प्लास्टिक की चीजों का दान करना घर की तरक्की और बिज़नेस के लिए अशुभ माना जाता है.
- झाडू :- झाड़ू दान करने से भी अशुभ फल मिलता है. झाड़ू दान करने से घर में पैसा नहीं टिकता. असल में झाड़ू को दान देने से लक्ष्मीजी नाराज हो जाती है, जिसके कारण बिज़नेस में नुकसान होता है और सेविंग ख़त्म होने लगती है.
- स्टील के बर्तन :- स्टील से बनी किसी भी वस्तु का दान नहीं करना चाहिए. शास्त्रों में लिखा है कि स्टील का दान करने से घर की सुख-शांति भंग होती है.
- पहने हुए कपड़े :- पुराने कपडें किसी भी जरूरतमंद को दे सकते है लेकिन अगर पहने हुए कपडें किसी पंडित या संपन्न व्यक्ति को दिए जाए तो भारी नुकसान हो सकता है. ऐसा करने से पैसों की परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
- खराब या उपयोग किया गया तेल :- खराब या उपयोग किया गया तेल दान करना अशुभ माना जाता है. इससे घर में क्लेश बढ़ता है और विपत्ति भी आती है.
- बासी खाना :- बासी या खराब खाना दान करने से घर के सदस्य बीमार होने लगते हैं. ऐसा करने से कोर्ट कचहरी के भी पचड़ों में पड़ सकते है.
0 comments: