
जैसा की नोटबंदी का जहाँ देश की जनता ने समर्थन किया है वहीँ विपक्ष ने इसपर काफी हंगामा मचाया हुआ है नोटबंदी के बाद एक भी दिन ऐसा नही गया जब इन्होने मोदी जी के खिलाफ नारे और रैलियां न की हो .
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया नोटबंदी के फैसले पर उठाया गया मुद्दा अभी तक शांत नही हुआ है विपक्ष और कांग्रेस के साथ आप पार्टी भी इसका जमकर विरोध करती नज़र आ रही है ये लोग इतने भडके हुए है कि मोदी जी पर अब तरह-तरह के आरोप भी लगाने लगे है .
इसके साथ ही मोदी जी के फैसले पर जो भी सवाल खड़ा कर रहे है तो उनके सवालों का जबाब भारतीय कवि सुरेन्द्र दुबे ने क्या खूब दिया है कवि दुबे ने जहाँ एक और मोदी जी के फैसले का समर्थन किया है वही दूसरी तरफ अपने शब्दों से ऐसे तीर छोड़े है जिससे की मोदी विरोधी घायल ही हो गए .
आपकी जानकारी के लिए बता दें दुबे की मोदी जी के समर्थन में ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है लोग इसे बार-बार देख रहे है . क्यूंकि इस वीडियो में दुबे ने विपक्षियो को तो दूर की बात चीन और पाकिस्तान को भी नही छोड़ा है तो आप भी जरुर देखिएगा ये वीडियो :-
0 comments: