इंडिया टुडे के एक इवेंट की दिलचस्प घटना के बारे में आपको बताते हैं, कांग्रेस के युवा नेता कहे जाने वाले ज्योतिरदे सिंधिया और भाजपा के गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु इस कार्यक्रम में मोज़ुद थे। ये इवेंट खेल, पर्यावरण और राजनीति के कुछ बड़े लोगों का इवेंट था। बता दें कि ये इवेंट अभी का नहीं बल्कि पिछले महीने में हुआ था ।
किरण रिजिजु को कांग्रेस के युवा नेता सिंधियाँ जो अभी अपने आपको बच्चा समझते हैं जैसे राहुल गांधी समझते हैं ने छेड़ा और चेलेंज किया तो चीज़ें वहाँ बहुत रोमांचक हो गयी । किरण रिजिजु ने चेलेज स्वीकार किया और कोट उतारकर मैदान में आ गए । दरसल ये PUSHUPS लगाने का चलेंज था ।
किरण के साथ उनसे काफ़ी छोटे एक प्रतिभागी थे तो देखिए उसके बाद क्या हुआ इस नीचे दिए गए विडीओ में
0 comments: