
और इस साल मोदी सरकार ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार की रोकधाम के लिए एक समिति गठित की. इस समिति ने प्रस्ताव रखा है कि एमसीआइ की मौजूदा व्यवस्था को खत्म कर दिया जाए और नई व्यवस्था लाई जाएँ. इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में दो अहम बदलाव भी हुए. इन दो बदलावों में मेडिकल दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा और तंबाकू उत्पादों पर पैकिंग के 85 फीसद हिस्से में सचित्र चेतावनी छापना शामिल है. इस बदलाव के दौरान मोदीजी ने सभी प्राइवेट डॉक्टरों से अपील की कि सभी डॉक्टर महीने में एक दिन गर्भवती महिलाओं की जांच व इलाज के कार्यक्रम में शामिल हो.
फिर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शुरू किया. इस अभियान के चलते हर महीने तीन-चार हजार प्राइवेट डॉक्टरों केने एक दिन अपनी मुफ्त सर्विस देने की सहमति दी. सरकार का अगला कार्यक्रम कुपोषण से लड़ने के लिए होगा. आपको बात दे कि भारत में पांच साल से कम उम्र के 39 फीसद बच्चे कुपोषण के कारण ठिगने रह जाते है. केंद्र सरकार ने युवाओं को नशे लत को देखते हुए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान भी शुरू किया है. सरकार ने दिव्यांगों के लिए भी सरकारी इमारतों और स्टेशनों आदि को सुगम व सुरक्षित बनाने का अभियान शुरू किया है.
0 comments: