loading...

घटियापन : इस मौलाना के हिसाब से शमी की पत्नी को कट्टरपंथियों ने जो कहा ठीक कहा !!

Screen-Shot-2016-12-27-at-11.20.23-AM.png (600×299)
अब आपको इनका महिला का विरोधी चेहरा और रूप देखने को मिलेगा , INDIA TODAY के साथ बात करते हुआ मौलाना मसूद उल हसन क़ासमी ने कहा ये कोई बड़ी बात नहीं है कि लोगों ने शमी की पत्नी के बारे में कुछ कहा उन्होंने तो केवल अपनी सलाह दी थी , आप सोच सकते हैं इन लोगों की मानसिकता किस तरह की है और ये लोग अपने कट्टरपन से बाज़ आने वाले लोगों में से बिलकुल नहीं हैं ।
आप पहले ये विडीओ देखें कि आख़िर क्या बात हुई है ।
आपने देखा और सुना किस तरह मौलाना ने भद्दे कमेंट्स करने वालों का बचाव किया । लोग कहते हैं हिंदू या दूसरी कोमें तो कट्टर नहीं हैं और उनको इनकी तरह नहीं होना चाहिए । बिलकुल सही बात है नहीं होना चाहिए लेकिन जैसे को तैसा बर्ताव तो करना ही चाहिए । अगर कोई ये सोचकर शांत बर्ताव करता रहेगा कि सभी धर्म एक जैसे होते हैं तो उस शांति का फ़ायदा उठाकर कट्टरवाद बढ़ता रहेगा ।
इसलिए कट्टरवाद के ख़िलाफ़ खड़े हों , उसका विरोध करें ताकि आने वाले समय में आप अपने बच्चों को एक बेहतर समाज दे सकें । ये इस्लामिक कट्टारवादी तो समाज और पूरी दुनिया को ख़त्म करने पर वैसे ही तुले हुए हैं ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: