

करन ने इस मामले में सफ़ाई देते हुए कहा है कि मैं तो मज़ाक़ कर रहा था लेकिन हमें नहीं लगता कि इस लेवल पर जाकर अभिनय करने वाली कोई एक्ट्रेस और लड़की मज़ाक़ और ग़लत तरीक़े की हरकतों में फ़र्क़ ना समझती हो । जब करन ने सफ़ाई दी तो अनुष्का ने ये भी कहा कि करन ने जैकलिन फ़र्नाडिस के साथ भी ऐसे ही किया था ।
हमारा सवाल अब इस देश की महिला अधिकारों को बात करने वाली बड़ी बिंदी गैंग से है , और तथाकथित नारी शक्ति वाले लोगों से है कि करन जौहर के ख़िलाफ़ आवाज़ क्यूँ नहीं ? फ़ेस्बुक पर स्त्री की सुरक्षा की बड़ी बड़ी बातें करने वाले भी दिखाई नहीं दे रहे हैं क्यूँ अनुष्का के अधिकार अधिकार नहीं हैं क्या ?
क्यूँकि करन जौहर बड़ा निर्देशक है इसलिए सारी बॉलीवुड इंडस्ट्री चुप बैठी है , सबको लगता है करन कभी ना कभी अपनी फ़िल्म में काम देगा इसलिए हम पचड़े में क्यूँ पड़ें , थोड़ा बहुत हाथ ही तो लगाया है इसमें कौन सी बड़ी बात है ?
लेकिन यही बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग देश की राजनीति पर उस वक़्त बड़ा उलट पुलट बोलते हैं जब इनकी फ़िल्म आने वाली होती है ताकि फ़्री पब्लिसिटी बटोरी जा सके । लेकिन अनुष्का का साथ देने वाला कोई बड़ा चेहरा अभी तक सामने नहीं आया है । ध्यान रहे ये वही करण जौहर है जिसको भारत ख़राब लगता है और पाकिस्तानी बड़े प्यारे लगते हैं ?
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: