loading...

विज्ञान के अनुसार जानिये तांबे के पात्र को उपयोग करने के फ़ायदे !!

हमारा विज्ञान कहता है कि तांबे का बर्तन सबसे शुद्ध होता है. इसकी शुद्धता के कारण ही इसके इस्तमाल पर जोर दिया जाता है. तांबे के बर्तन बनाने के लिए किसी और धातु का इस्तमाल नहीं किया जाता इसीलिए यह इतना शुद्ध माना जाता है. आइये जानते है पूजा में ताम्बे के बर्तन ही क्यूँ रखें जाते है.


  1. तांबे के बर्तन में रखा पानी पिने से पेट से जुड़ीं समस्याएं जड़ से खत्म हो जाती है. तांबे में बर्तन में रखा पानी रोग दूर करता है.
  2. पूजा स्थल पर तांबे के बर्तन में तुलसी के पत्र डालने की परंपरा है. मान्यता है कि इसके बिना भगवान भोजन ग्रहन नहीं करते. इतना ही नहीं इस पानी को पिने से फेफड़े व गले से जुड़ें रोग दूर होते है.
  3. पूजा स्थल पर रखे तांबे के बर्तन का पानी पिने से चेहरा चमकता है और शरीर स्वस्थ बनता है. इस पानी में पूजा की सकारात्मकता और तांबे के बर्तन की शुद्धता दोनों का मेल हो जाता है. इस पानी से त्वचा जवान रहती है.
  4. तांबे के बर्तन में पानी रखने से कीटाणुओं का भी नाश होता अहि. पूजा में तांबे के पात्रों का इस्तमाल इसलिए किया जाता है क्यूंकि तांबे के पात्र साफ़ व शुद्ध होते है.
  5. तांबे के पात्र में रखे गए पानी पिने से थाइरोइड से भी बचाव होता है.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: