आईए आपको ज़ोर का झटका देते हैं । श्री श्री केजरीवाल साहिब के दो बयान नीचे दिए जा रहे हैं एक बयान उन्होंने इसी महीने की 8 तारीख़ को दिया था और दूसरा बयान उन्होंने कल यानी 15 तारीख़ को दिया है जो पहला बयान है उसका एक स्क्रीन्शाट हमने हिंदुस्तान टाइम्ज़ का लिया है आप नीचे देख सकते हैं । इसमें केजरीवाल ने मोदी जी पर इल्ज़ाम लगाया था कि उन्होंने नोटबंदी करके आठ लाख करोड़ का घोटाला कर दिया है लेकिन हमेशा कि तरह केजरीवाल के पास ना ये बताने का कोई तरीक़ा है कि ये घोटाला कैसे हुआ , किसने किया , कब किया , सबूत कौन कौन से हैं या कुछ भी प्रमणिक दस्तावेज़ वो दिखा पाए । आप नीचे एक बार पढ़ें फिर आपको नया चमत्कार दिखाते हैं ।
तो आपने पढ़ा कि 8दिसम्बर को केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने आठ लाख करोड़ का घोटाला किया है अब ये दूसरा बयान नीचे पढ़ें ये कल यानी 15 दिसम्बर का है इसमें सारे आँकडें बदल गये हैं वो भी केवल 7 दिनों के अंदर अंदर । जो आपिए केजरीवाल को अपना नेता मानते हैं हमें लगता है वो भी केजरीवाल ही की तरह दिमाग़ से पैदल लोग हैं । महज़ 7 दिन के अंदर 8 लाख करोड़ का घोटाला 8 हज़ार करोड़ का रह गया है पर सबूत इस बार भी कोई नहीं है और अब बात बदलकर डिग्री पर आ गयी है क्यूँकि ये घोटाले वाला तुक्का चल नहीं पाया । हा हा ये सचमुच नेता हैं क्या हमें तो लगता है ये राहुल गांधी से भी बड़े जोकर हैं । नीचे देखें बयान जो उन्होंने अभी कल यानी 15 दिसम्बर को दिया है ।
0 comments: