आप भारत के महा क्रांतिकारी चैनल के ज़बरदस्त पत्रकारों को तो जानते ही हैं , मोदी विरोध करना तो इनकी आदत में ही शुमार हो चुका है और जब भी उनका मौक़ा मिलता है अपने अभियान पर निकल पड़ते हैं लेकिन अफ़सोस की इन ढाई सालों के राज में मोदी जी ने जनता के दिल में इतनी पैठ बना ली है कि लोगों इन एजेंडेबाज पत्रकारों को मिनटों में धूल चटा देते हैं ।
ऐसा ही इस मामले में हुआ है जिसकी हम विडीओ क्लिप आपको दिखाने जा रहे हैं । अंजना ओम् कश्यप मार्केट में निकली की किसी तरह ऐसी रिपोर्टिंग की जाए कि किसी भी तरह नोटबंदी के ख़िलाफ़ कुछ मिल जाए और कुछ सनसनीख़ेज़ दिखाकर अपने चैनल की TRP बढ़ा सके लेकिन अफ़सोस की लोगों ने अंजना की एक नहीं चलने दी ।
देखें ये विडीओ क्लिप
आजतक चेनल की पत्रकार अंजना को दिखाया जनता ने आइना पहुची थी बैंक, नेगटिव रिपोटिंग करने@PMOIndia
RT to expose aajtak@YesIamSaffron
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: