
केजरीवाल के घोटाले दर घोटाले की पोल खुलती जा रही है । एक सामाजिक कार्यकर्ता नील हसलम ने एक बार फिर से एक बड़ा ख़ुलासा किया है । उनके अनुसार एक Shell कम्पनी ने आम आदमी पार्टी को सत्तर करोड़ रुपए दिए हैं । उन्होंने अपनी बात रखते हुए सबूत भी पेश किए हैं देखिए उनका ये ट्वीट ।
70,00,00,000 Black money intercepted by me Cash for Cheque again via #AxisBank to AAP 1 company donated 2 AAP via HO114204958 #AapKaPaisa
इस ऊपर दिए गए ट्वीट में फ़ोटोज भी है जिसमें आम दो चेक हैं जो 35-35 करोड़ रुपए के हैं और आम आदमी पार्टी की वेबसाइट का स्क्रीन्शाट है । जिसमें एक और Shell कम्पनी का ज़िक्र है । नील हसलम के अनुसार उन्होंने 70 करोड़ रुपए के काले धन और ऐक्सिस बैंक के साथ आम आदमी पार्टी के सम्बन्धों पर ये नया ख़ुलासा किया है । आपको एक बात और बता देते हैं कि आज आम आदमी पार्टी के एक MLA ने भी 100 करोड़ रुपए का ऐसा ही दूसरा ख़ुलासा किया है । देखिए ये ट्वीट
Today 1 AAP MLA would also be exposed hand in glove with approx 100 CR Black money shell companies and #AxisBank#AAPFundingScam
I can expose 1 AAP minister/MLA everyday or do 1 massive expose on their CONCEALED SHELL COMPANIES FROM ELECTION COMMISSION #AAPFundingScam
आख़िर बार बार आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ ख़ुलासे क्यूँ हो रहे हैं , और इनकी कड़ी में ऐक्सिस बैंक का नाम भी जुड़ जाता है ? दूसरी तरफ़ उन्ही की पार्टी का सिटिंग MLA इल्ज़ाम लगाता है , पंजाब चुनाव के उम्मीदवारों ने भी आम आदमी पार्टी पर पैसे को लेकर सीधे आरोप लगाए हैं । ख़ुद को ईमानदार कहने वाली पार्टी की ईमानदारी की धज्जियाँ उड़ गयी हैं । केजरीवाल को एक एक बात का खुलकर जवाब देना चाहिए लेकिन उनका तरीक़ा इतना तानाशाही है कि वे अपनी ही अकड़ में रहते हैं और लोगों के किसी भी सवाल का जवाब देना ज़रूरी नहीं समझते पर जवाब तो देना ही होगा नहीं तो सवाल पर सवाल उठते ही जाएँगे , केजरीवाल कब तक सवालों से भंगेंगे ?
0 comments: