कोंग्रेस पार्टी तो ज़बरदस्त है पता नहीं उनका ट्वीटर अकाउंट कौन हैंडल करता है , अब उन्होंने नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरने के लिए एक ट्वीट शेयर किया जो उनपर ही उलटा पड़ गया है । दरसल कोंग्रस ने कहा था कि नए नोट का साइज़ छोटा है और वो कम जगह में ज़्यादा आ सकता है ।
उसके बात तो लोगों ने मज़ाक़ बना दिया । लोगों ने कहा कि कोंग्रेस और उसके लोगों को बड़ा पता है कि नोट कितनी जगह में कितने आते हैं और कोंग्रेस वालों ने घोटाले कर करके अपने नोट छुपा छुपा कर बड़ा अनुभव हासिल कर लिया है तभी नोटों के साइज़ नापकर पूरी जानकारी दे रहे हैं । आप भी देखें ये ट्वीट और पढ़कर आप भी एक बात बोलेंगे कि सचमुच कोंग्रेस पार्टी के लोग अपने घोटाले में छुपाए हुए पैसे से मिला अनुभव ही सबके साथ शेयर कर रहे हैं ।
0 comments: